Haryana News : रोहतक अवैध काॅलोनियों में चला तोड़-फोड़ अभियान
रोहतक, 26 दिसंबर (हप्र/निस)
रोहतक के अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा रोहतक नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित किये जा रहे निर्माणों व काॅलोनियों को गिराने का अभियान चलाया गया।
इस अभियान में गांव समरगोपालपुर और सुदंरपुर में लगभग 28 एकड़ में विकसित की जा रही 2 अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया, जिसमें 2 निर्माण, 8 डीपीसी, इंटरलॉक टाइल रोड़ नेटवर्क को तोड़ा गया।
नरेंद्र कुमार ने जिलावासियों का आह्वान किया है कि वे अपने जीवन की जमापूंजी को अनाधिकृत निर्माण/कॉलोनी में निवेश न करें। जिला प्रशासन द्वारा नियमित अंतराल पर ऐसे निर्माण व कालोनियों को गिराने का अभियान चलाया जाता है। आज इस तोड़-फोड़ की कार्रवाई के दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार दीपक कुमार व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा।
जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने जन साधारण से अपील की है कि वे अपने जीवन की पूंजी को अवैध निर्माणों या डीलर/भू-मालिकों द्वारा काटी जा रही अवैध काॅलोनियों में निवेश न करें। नागरिक अपने जीवन की पूंजी को निवेश करने से पहले जिला नगर योजनाकार कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस आकर पूछताछ कर सकते हैं।