For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : ओलंपियन विनेश फोगाट को 4 करोड़ रुपये व प्लाॅट दिए जाने पर मंथन शुरू

10:15 AM Apr 12, 2025 IST
haryana news   ओलंपियन विनेश फोगाट को 4 करोड़ रुपये व प्लाॅट दिए जाने पर मंथन शुरू
पोस्टर। -हप्र
Advertisement

चंडीगढ़, 11 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार महिला ओलंपियन विनेश फोगाट को चार करोड़ रुपये के साथ-साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में प्लाॅट भी दे सकती है। प्रदेश में पूर्व सरकारों में भी खिलाड़ियों को दोहरा सम्मान दिए जाने की परंपरा रही है। महिला खिलाड़ी एवं विधायक द्वारा सरकार को लिखा पत्र तो अभी तक सीएमओ में है लेकिन शुक्रवार को खेल विभाग के अधिकारियों ने नकद पुरस्कार के अलावा प्लाॅट दिए जाने पर भी मंथन शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 25 मार्च को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद विनेश फोगाट को यह निर्णय लेने का विकल्प दिया था कि वह पुरस्कार राशि, प्लाॅट अथवा सरकारी नौकरी में से कोई एक प्राप्त कर सकती हैं। राज्य की खेल नीति को आधार बनाकर विनेश फोगाट ने खेल विभाग के समक्ष एक प्लाॅट और चार करोड़ रुपये की राशि दोनों पर अपनी दावेदारी जताई, जिसे देने पर सरकार राजी हो गई है। विनेश फोगाट ने सरकारी नौकरी यह कहते हुए लेने से मना कर दिया कि अब वे विधायक हैं। इसलिए उन्हें सरकारी नौकरी की जरूरत नहीं है।
पहलवान व विधायक विनेश फोगाट ने बजट सत्र के दौरान विनेश ने मुख्यमंत्री को उनकी पुरानी घोषणा याद कराते हुए ओलिंपिक पदक विजेता के रूप में प्राप्त होने वाली राशि अभी तक नहीं मिलने का दावा किया था। ओलंपिक खेलों में विनेश अपने 100 ग्राम वजन की अधिकता के कारण सिल्वर मेडल जीतने से चूक गई थी।

Advertisement

विधायक के आवेदन पर विभाग की प्रक्रिया चालू

विनेश फोगाट द्वारा हरियाणा के खेल विभाग को अपनी राय बताने के बाद अब इन दोनों विकल्पों को पूरा करने की प्रक्रिया चालू हो गई है। विनेश फोगाट को एचएसवीपी का प्लाट देने संबंधी फाइल खेल विभाग की ओर से तैयार की जा रही है, जो मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री तक जाएगी। इसके अलावा, किसी भी दिन विनेश के खाते में चार करोड़ रुपये स्थानांतरित किए जा सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement