Haryana News : CET उम्मीदवारों के दस्तावेजों में देरी, दीपेन्द्र हुड्डा ने उठाई आवाज , अंतिम तिथि बढ़ाने की रखी मांग
चंडीगढ़, 11 जून (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)
Haryana News : हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए वन-टाइम पंजीकरण करवा रहे हजारों युवाओं को जरूरी दस्तावेज़ों जैसे OBC, OSC, DSC और निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने में गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति पर चिंता जताते हुए कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सरकार और HSSC से आवेदन की अंतिम तिथि कम से कम 10 दिन बढ़ाने की मांग की है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने ट्वीट कर कहा:
"प्रदेश के कई योग्य उम्मीदवार जरूरी प्रमाण पत्र नहीं बनवा पा रहे हैं। केवल दस्तावेज़ों की देरी की वजह से किसी भी युवा का भविष्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। इसलिए पंजीकरण की अंतिम तिथि में तत्काल विस्तार किया जाए।"
हुड्डा ने सरकार से आग्रह किया कि यह केवल तकनीकी या प्रशासनिक मामला नहीं है, बल्कि युवाओं के भविष्य और रोज़गार से जुड़ा मसला है। उन्होंने चेताया कि अगर समय पर राहत नहीं दी गई तो बड़ी संख्या में पात्र उम्मीदवार इस प्रक्रिया से बाहर हो सकते हैं।
वर्तमान में CET हरियाणा में सरकारी नौकरियों की अनिवार्य प्रक्रिया बन चुका है और वन-टाइम पंजीकरण के ज़रिए हजारों उम्मीदवार अपनी पात्रता सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं। लेकिन जिला स्तर पर प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में देरी के कारण उन्हें बार-बार अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।