For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : CET उम्मीदवारों के दस्तावेजों में देरी, दीपेन्द्र हुड्डा ने उठाई आवाज , अंतिम तिथि बढ़ाने की रखी मांग

04:36 PM Jun 11, 2025 IST
haryana news   cet उम्मीदवारों के दस्तावेजों में देरी  दीपेन्द्र हुड्डा ने उठाई आवाज   अंतिम तिथि बढ़ाने की रखी मांग
Advertisement

चंडीगढ़, 11 जून (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Advertisement

Haryana News : हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए वन-टाइम पंजीकरण करवा रहे हजारों युवाओं को जरूरी दस्तावेज़ों जैसे OBC, OSC, DSC और निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने में गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति पर चिंता जताते हुए कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सरकार और HSSC से आवेदन की अंतिम तिथि कम से कम 10 दिन बढ़ाने की मांग की है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने ट्वीट कर कहा:

"प्रदेश के कई योग्य उम्मीदवार जरूरी प्रमाण पत्र नहीं बनवा पा रहे हैं। केवल दस्तावेज़ों की देरी की वजह से किसी भी युवा का भविष्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। इसलिए पंजीकरण की अंतिम तिथि में तत्काल विस्तार किया जाए।"

Advertisement

हुड्डा ने सरकार से आग्रह किया कि यह केवल तकनीकी या प्रशासनिक मामला नहीं है, बल्कि युवाओं के भविष्य और रोज़गार से जुड़ा मसला है। उन्होंने चेताया कि अगर समय पर राहत नहीं दी गई तो बड़ी संख्या में पात्र उम्मीदवार इस प्रक्रिया से बाहर हो सकते हैं।

वर्तमान में CET हरियाणा में सरकारी नौकरियों की अनिवार्य प्रक्रिया बन चुका है और वन-टाइम पंजीकरण के ज़रिए हजारों उम्मीदवार अपनी पात्रता सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं। लेकिन जिला स्तर पर प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में देरी के कारण उन्हें बार-बार अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement