For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : हरियाणा में नए जिलों के गठन पर जल्द आएगा फैसला, कैबिनेट सब कमेटी अगले सप्ताह सीएम को भेजेगी रिपोर्ट

05:55 PM May 22, 2025 IST
haryana news   हरियाणा में नए जिलों के गठन पर जल्द आएगा फैसला  कैबिनेट सब कमेटी अगले सप्ताह सीएम को भेजेगी रिपोर्ट
Advertisement

चंडीगढ़, 22 मई

Advertisement

Haryana News : हरियाणा में नए जिलों, उपमंडलों के गठन को लेकर कैबिनेट सब-कमेटी ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है। अगले सप्ताह सब-कमेटी की अंतिम बैठक होगी, जिसमें नए जिलों के निर्माण पर अंतिम रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी। सरकार की ओर से गठित कैबिनेट सब-कमेटी को 5 नए जिलों के निर्माण की मांग प्राप्त हुई है। इनमें हांसी, डबवाली, असंध, गोहाना और सफीदों के नाम शामिल हैं।

हरियाणा में नए जिले व उपमंडल बनाने का काम लंबे समय से विचाराधीन है। अब नायब सरकार द्वारा गठित कैबिनेट सब कमेटी इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए लगातार बैठकों का आयोजन कर रही है। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में राजस्व एवं निकाय मंत्री विपुल गोयल, संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा शामिल हैं।
गत दिनों हरियाणा में नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप तहसील बनाने के लिए गठित कैबिनेट सब-कमेटी को प्रदेश सरकार ने एक्सटेंशन दी थी।

Advertisement

सरकार की ओर से प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गत वर्ष 4 दिसंबर को सब कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी का कार्यकाल बीते 4 मार्च को पूरा हो गया था। जिसे अब 30 जून तक बढ़ाया गया है। कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार मानेसर को नया जिला बनाने की मांग तो कमेटी के पास पहुंची है, लेकिन संबंधित प्रस्ताव के पूरे दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए थे। प्रदेश में नए डिवीजन, सब-डिवीजन और तहसील बनाने के दर्जनों प्रस्ताव भी कमेटी के पास लंबित हैं, जिन पर अगली बैठक में फैसला लिया जा सकता है।

नए जिले बनाने को लेकर सब कमेटी की अब तक चार बैठकें हो चुकी हैं। इसमें जिलों से आई डिमांड की स्टडी के लिए संबंधित प्रशासन को निर्देश दिए जा चुके हैं। ब्लॉक समिति के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक, नगर पालिका या नगर निगम का प्रस्ताव अनिवार्य किया गया है।

सब कमेटी की पिछली बैठक में नए जिलों के साथ नए मंडल बनाने पर भी चर्चा की गई थी। कमेटी की ओर से जिला उपायुक्तों से कहा गया था कि वे जरूरी दस्तावेज पूरे करवाकर कैबिनेट सब कमेटी के पास भिजवाएं, ताकि उन पर फैसला लिया जा सके। इसके तहत उपायुक्तों की ओर से कमेटी के पास रिपोर्ट भेजी गई है जिस पर इस बैठक में कमेटी मंथन करेगी।

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश में नए जिले बनाने को लेकर अगले सप्ताह तक रिपोर्ट फाइनल कर ली जाएगी। नए जिलों को लेकर काफी हद तक मंथन पूरा हो चुका है। अगली बैठक में रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी जाएगी। इसके बाद फैसला लिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement