For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : बेटियों को फिर भाने लगी जींद की धरती, डीसी ने कहा - "जागरूकता और प्रयासों से सुधर रहा लिंगानुपात ..."

06:06 PM Feb 05, 2025 IST
haryana news   बेटियों को फिर भाने लगी जींद की धरती  डीसी ने कहा    जागरूकता और प्रयासों से सुधर रहा लिंगानुपात
Advertisement

जसमेर मलिक/जींद, 5 फरवरी (हप्र, दैनिक ट्रिब्यून एक्सक्लूसिव)

Advertisement

Haryana News : खाप पंचायतों के गढ़ जींद की धरती बेटियों को जन्म लेने के मामले में पिछले साल नवंबर महीने से इस साल जनवरी महीने तक खूब भा रही है। जो जींद जिला कभी बेटियों को जन्म लेने से पहले ही मां की कोख में मरवा देने के लिए बदनाम था, अब वही जींद जिला लिंगानुपात में प्रदेश के औसत लिंगानुपात से कहीं ऊपर बना हुआ है। इस साल जनवरी महीने में जींद जिले के लिंगानुपात 955 रहा है। जींद जिला लिंगानुपात में प्रदेश में छठे पायदान पर है।

स्वास्थ्य विभाग के पंचकूला स्थित मुख्यालय ने बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों के जनवरी महीने के लिंगानुपात के आंकड़े जारी किए, जिनमें झज्जर का लिंगानुपात 1066 और यमुनानगर का लिंगानुपात 1017 है। 982 के लिंगानुपात के साथ पानीपत जिला तीसरे, 966 के लिंगानुपात के साथ फतेहाबाद जिला चौथे, 964 के लिंगानुपात के साथ भिवानी जिला पांचवें और 955 के लिंगानुपात के साथ जींद जिला प्रदेश में छठे पायदान पर है।

Advertisement

पिछले साल के मध्य में 910 पर आ गया था जींद का लिंगानुपात

साल 2024 में जींद जिले का लिंगानुपात कम होते हुए 911 पर आ गया था। अक्तूबर 2024 में जींद जिले का लिंगानुपात 911 था। यह स्थिति जींद जिले के लिए बेहद चिंताजनक थी, क्योंकि साल 2022-23 में जींद जिला लिंगानुपात के मामले में प्रदेश में लगभग 8 महीने तक पहले पायदान पर रहा था। पिछले साल नवंबर से जींद जिले के लिंगानुपात में सुधार शुरू हुआ था, जो इस साल जनवरी महीने तक बराबर जारी है।

प्रदेश के 10 जिले रेड जोन में

इस साल जनवरी महीने के लिंगानुपात के जो आंकड़े आए हैं, उनमें प्रदेश के 10 जिले लिंगानुपात के मामले में रेड जोन में हैं। यह 10 जिले वह हैं, जिनका लिंगानुपात 900 से कम है और प्रदेश के औसत 910 के लिंगानुपात से भी काफी कम है। इनमें अंबाला जिले का लिंगानुपात 897, सोनीपत का लिंगानुपात 893, सिरसा का लिंगानुपात 893, फरीदाबाद का लिंगानुपात 888, गुरुग्राम का लिंगानुपात 886, पंचकूला का लिंगानुपात 856, करनाल का लिंगानुपात 851, पलवल का लिंगानुपात 844, रेवाड़ी का लिंगानुपात 815 और चरखी दादरी का लिंगानुपात 756 है। जनवरी 2025 में प्रदेश का औसत लिंगानुपात 910 है।

बेटियों को फिर भाने लगी जींद की खापलैंड

जींद जिला प्रदेश में खाप पंचायतों कासबसे बड़ा गढ़ है। खाप पंचायतों को एक वर्ग बेटी विरोधी मानता है, जबकि खाप प्रतिनिधि इसका विरोध करते हुए कहते हैं कि खाप पंचायतें बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं समझती। खाप पंचायतों में शुरू से महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिलता रहा है। जींद की खापलैंड के लिंगानुपात में लगातार हो रहे सुधार से खाप पंचायतों की बेटी विरोधी बनाई इमेज भी अब टूट रही है। खाप पंचायतों के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला कहते हैं कि खाप पंचायतें बेटियों को बचाने और बेटियों को पढ़ाने पर जोर दे रही हैं।

लिंगानुपात में सुधार के प्रयासों में लाएंगे और तेजी: डॉ कटारिया

जींद में पीएनडीटी के प्रभारी डिप्टी सिविल सर्जन डॉ पालेराम कटारिया ने कहा कि जिले में लिंगानुपात सुधारने के प्रयासों में और तेजी लाने के पूरे प्रयास होंगे। पीएनडीटी एक्ट को जिले में पूरी सख्ती से लागू किया जा रहा है।

डीसी ने कहा, जागरूकता और प्रयासों से सुधर रहा लिंगानुपात

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जींद जिले के लिंगानुपात में सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं होने बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग भी लिंगानुपात में सुधार के प्रयास लगातार कर रहा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement