Haryana News : साइबर ठगों ने मोबाइल हैक कर 67.12 लाख निकाले
सोनीपत, 25 दिसंबर (हप्र)
साइबर ठगों ने दो लोगों को यूकॅवाइन व शेयर ट्रेडिंग सिखाने तथा एक ग्रामीण का मोबाइल हैक कर उनके खातों से 67.12 लाख रुपये निकाल लिये। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चार मरला निवासी सुमित कुमार को यूकॅवाइन ट्रेडिंग सिखाने और रुपये लगाकर कमाई का झांसा दिया गया। पीड़ित का कहना है कि उनके पास कॉल और किसी पायल अग्रवाल ने उन्हें टेलीग्राम लिंक से जोड़ दिया गया। उन्हें टॉस्क दिया जाने लगा। उनसे टॉस्क के नाम पर रुपये लिए गए। उन्होंने रुपये वापस मांगे तो कहा गया कि आपके रुपये फ्रीज हो गये हैं। उन्हें लगातार झांसे में लेकर उनसे करीब 34.83 लाख रुपये ठग लिए गए। वहीं गांव छतेहरा के ग्रामीण का मोबाइल हैक कर खाते से 27.20 लाख रुपये निकाल लिए गए। ग्रामीण संदीप ने बताया कि एक पार्टी के दौरान उन्होंने अपना मोबाइल चार्जिंग में लगा दिया था। इसी बीच मेरा मोबाइल किसी ने हैक कर लिया। गांव जागसी के ग्रामीण को शेयर बाजार में ट्रेडिंग सिखाने व रुपये लगाने के नाम पर 5.09 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। मोनू ने पुलिस को बताया कि 25 सितंबर को उनके पास कॉल आई थी। कॉलर ने झांसे में लेकर 5.09 लाख रुपये अलग-अलग खातों में डलवा लिये।