Haryana News : ठेके पर काम करने वाले युवक की चाकू से गोद कर हत्या
रोहतक, 16 दिसंबर (निस)
कलानौर थाने के अंतर्गत गांव काहनौर में शराब के ठेके पर काम करने वाले युवक की अज्ञात हमलावरों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी और शव को गांव के पटवारखाने के पास फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवा दिया। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह गांव काहनौर स्थित पटवारखाने के पास खून से लथपथ एक नौजवान युवक का शव संदिगध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला। युवक की गर्दन व छाती पर तेजधार हथियार से हमला किया गया था।
शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने तुंरत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कलानौर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। मृतक की पहचान गांव काहनौर निवासी 22 वर्षीय निहाल सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। मृतक के भाई सुखदेव सिंह ने पुलिस को बताया कि निहाल सिंह गांव में ही स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता था। रविवार शाम को वह घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। सोमवार को गांव के पटवारखाने के पास उसका शव पड़ा मिला। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में सुखदेव सिंह की शिकायत अज्ञात हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कलानौर थाना प्रभारी का कहना है कि मामले के खुलासे के लिए अलग-अलग दो टीमें गठित की गई है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।