मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : कंटेनर खदानों में पलटा, ड्राइवर केबिन में फंसा

10:01 AM Dec 01, 2024 IST
शाहाबाद में कंटेनर में फंसे ड्राइवर को बाहर निकालने का प्रयास करते पुलिस कर्मचारी।-निस

शाहाबाद मारकंडा, 30 नवंबर (निस)
आज प्रात: शाहाबाद अंबाला जीटी रोड पर मारकंडा पुल के पास एक कंटेनर अनबैलेंस होकर खदानों में जा पलटा और ड्राइवर केबिन में फंस गया। मामले की जानकारी डायल 112 टीम को दी गई जो तुरंत मौके पर पहुंची और सिटी पुलिस से जीया लाल, पार्षद जगतार सिंह मौके पर पहुंचे और फंसे ड्राइवर को बाहर निकालने का प्रयास किया। इस मौके पर एकत्रित भीड़ ने पहले कंटेनर को खाली किया और हाईड्रा की मदद से केबिन को तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। कंटेनर के ड्राइवर मनवीर सिंह ने बताया कि वह सामान लेकर जा रहा था कि अचानक शाहाबाद की ओर आते समय बैलेंस बिगड़ गया, जिस कारण उसका कंटेनर खदानों में जा पलटा।

Advertisement

Advertisement