मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News ; कंस्ट्रकशन कंपनी का प्रॉपराइटर गिरफ्तार, पैसे लेकर अधूरे छोड़ देता था काम

10:05 AM Dec 22, 2024 IST

महेंद्रगढ़, 21 दिसंबर (हप्र)
मकान बनाने के नाम पर ठगी करने के आराेपी ओम मिनी राज बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन सर्विस प्रालि के प्रॉपराइटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान जसबीर वासी मनोहर कॉलोनी, पटेल नगर, कैंप हिसार हाल आबाद तुगलकाबाद एक्सटेंशन गली नंबर 4 नयी दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपी मकान बनाने के नाम पर रुपए ले लेता था। आरोपी ने पैसे लेकर कुछ मकानों की नींव, कुछ की डोर फ्रेम, कुछ का डीपीसी व कुछ का डोर फ्रेम तक काम किया। उसके बाद आरोपी काम छोड़ देता था। इस बारे नरेन्द्र सिंह वासी सुन्दरह, अनिल कुमार वासी सुन्दरह, प्रदीप वासी चितलांग, औमप्रकाश वासी माण्डोला, पवन कुमार वासी सुन्दरह, जितेन्द्र वासी देवास, कृष्ण कुमार वासी देवास, पवन वासी देवास, सुरज वासी बालोद, जगदीश चन्द्र वासी गोच्छी बेरी झज्जर, विनोद कुमार वासी करनाल, सुधीर वासी गोमला व महेन्द्र वासी भोजावास ने शिकायत दी थी।

Advertisement

Advertisement