For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : नरवाना में दिनदहाड़े साजिश... गाड़ी सवार 4 लोगों ने कोटक कर्मचारी को किया अगवा

04:55 PM Jun 25, 2025 IST
haryana news   नरवाना में दिनदहाड़े साजिश    गाड़ी सवार 4 लोगों ने कोटक कर्मचारी को किया अगवा
file
Advertisement

नरवाना, 25 जून (नरेन्द्र जेठी)

Advertisement

Haryana News : नरवाना में गाड़ी सवार चार लोगों ने महेंद्र कोटक कर्मचारी का अपहरण कर लिया और उसके साथ अज्ञात स्थान पर ले जाकर मारपीट की। पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली तो आरोपियों की लोकेशन को ट्रेस कर कर्मचारी को छुड़ाया।

पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अपहरण करने, आर्म्ज एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में धमतान साहिब निवासी दीपक ने बताया कि वह नरवाना में कोटक महेंद्रा बैंक में आरएम के पद पर कार्यरत है। सोमवार देर शाम को वह अपनी गाड़ी से घर लौट रहा था।

Advertisement

जब वह नरवाना-टोहाना मार्ग पर गांव लौन तथा धरौदी के बीच पहुंचा तो कार सवार लोगों ने उसकी गाड़ी के आगे कार लगाकर उसकी गाड़ी को रुकवा दिया। इसके बाद हथियार, डंडों, बिंडों सहित कई लोग कार से उतरे और उसे नीचे उतार कर मारपीट करते हुए अपनी गाड़ी में डाल लिया।

आरोपियों ने गाड़ी में बंधक बना कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपी गाड़ी में इधर-उधर घुमाते रहे। आरोपी उसे गाड़ी में गांव धरौदी से गांव कर्मगढ़ की तरफ लेकर जा रहे थे। उसी दौरान पुलिस पार्टी ने गाड़ी को घेर लिया और चारों आरोपियों को काबू कर उसको अपहरण करने वालों के कब्जे मुक्त करा लिया।

हालांकि आरोपियों ने अपहरण क्यों किया, इसके पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ अपहरण करने, मारपीट करने, आर्म्ज एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement