For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : किन्नर समुदाय के लोगों को 500 रुपए तक देने पर बनी सहमति

07:42 AM Nov 28, 2024 IST
haryana news   किन्नर समुदाय के लोगों को 500 रुपए तक देने पर बनी सहमति
मंडी अटेली में बुधवार को आयोजित ग्राम सभा में भाग लेते पंचायत सदस्य व ग्रामीण। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 27 नवंबर (निस)
ग्राम पंचायत सराय बहादुर नगर के सरपंच नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में महिला पंचों के अलावा आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स ने भी हिस्सा लिया। सभा में एक मत से किन्नर समुदाय को 500 रुपए तक देने पर सहमति बनी। गांव के सरपंच नरेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को सरकार की ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए पुरजोर प्रयास किया जाएगा। गांव में स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने के लिए सर्वसम्मति बनी। आशा वर्कर माया देवी ने गांव में किन्नर समुदाय के लोगों द्वारा शुभ कार्य पर बधाई आदि के ज्यादा राशि के लिए दबाव बनाने वालों पर कार्रवाई की निंदा की।
गांव के प्राइमरी स्कूल भवन बनवाने का प्रस्ताव, शमशान घाट की चारदीवारी, पानी की टंकी, टीन शेड को बनवाने पर चर्चा हुई। इसके अलावा गांव की कच्ची व टूटी गलियों को पक्का करवाने का प्रस्ताव पारित पारित किया गया। ग्राम सभा में पंच पूनम, अनुराधा, निरमा, सुनिल कुमार, कविता कुमारी, शमशेर सिंह, अमर सिंह थानेदार, सत्यनारायण, दीपक, आंगनवाड़ी वर्कर सुनिता, माया देवी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement