For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: वक्फ संशोधन बिल को लेकर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में कमेटी

11:29 AM Mar 17, 2025 IST
haryana news  वक्फ संशोधन बिल को लेकर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में कमेटी
जाकिर हुसैन की फाइल फोटो।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 17 मार्च

Advertisement

Haryana News:  हरियाणा भाजपा ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया है। पूर्व विधायक हरियाणा में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में बनाई गई इस समिति में पानीपत के महराज हुसैन साबरी तथा हिसार के घनश्याम गोयल को बतौर सदस्य शामिल किया है।

समिति की पहली बैठक इसी सप्ताह पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की अध्यक्षता में हो सकती है। इसी बैठक में प्रदेशाध्यक्ष समिति को उसका कार्यक्षेत्र बताएंगे।

Advertisement

बता दें, केंद्र की मोदी सरकार ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने की तैयारी में है। संसद के बजट सत्र के दौरान ही संशोधित विधेयक पेश किया जा सकता है। इस के विराेध में विभिन्न मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि सोमवार को नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर इकट्ठा भी हो रहे हैं।

भाजपा सांसद और वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने विधेयक के खिलाफ मुस्लिम संगठनों द्वारा किए जा रहे विरोध की अालोचना भी की है।

Advertisement
Tags :
Advertisement