मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : गांवों में शहरों की तर्ज पर काटी जायेंगी कॉलोनियां : कृष्ण लाल पंवार

07:45 AM Dec 26, 2024 IST
प्रदेश के विकास एवं पंचायत तथा खान एवं भूविज्ञान विभाग मंत्री कृष्ण लाल पंवार को स्मृति चिन्ह भेंट करते विधायक घनश्याम सर्राफ व अन्य। -हप्र

भिवानी, 25 दिसंबर (हप्र)
प्रदेश के विकास एवं पंचायत तथा खान एवं भूविज्ञान विभाग मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश के बड़े-बड़े गांवों में शहरों की तर्ज पर कॉलोनी काटी जाएगी और गांवों में शहरों की तर्ज पर सभी सुविधाएं देकर ग्रामीण विकास करवाया जाएगा। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में अपना संदेश दे रहे थे। इस दौरान ग्रुरुग्राम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी प्रदेशवासियों को अपना संदेश दिया। मंत्री पंवार ने कहा कि आज लाभपात्रों के खातों में सीधे रूप से पैसे भेजे जा रहे हैं और कोई बिचौलिया नहीं है, जबकि पहले लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रथम चरण में हरियाणा के एक हजार गांवों में ई-लाइब्रेरी स्थापित करने, एक हजार गांवों में महिलाओं के मनोरंजन के लिए महिला सांस्कृतिक केंद्र खोलने तथा एक हजार गांव की फिरनियों को पक्का कर लाइटें लगवाई जाएंगी। प्रदेश के 19 हजार में से छ हजार तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। किसानों के लंबित ट्यूवल कनैक्शन भी दिए जाएंगे तथा गरीब परिवारों की छतों पर सोलर पैनल लगवाएं जाएंगे। प्रदेश के गरीब परिवारों को नि:शुल्क रिहायशी प्लाट दिए जाएंगे। पांच लाख गरीब परिवारों को मकान दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने 25 दिसंबर 2014 को गुड गवर्नेस डे अर्थात सुशासन दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। लगातार 10 वर्षों से इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़े वर्गों के लिए क्रीमीलेयर की वार्षिक आय सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये की है।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मंत्री पंवार ने जिला स्तर पर तीन पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने जिला प्रशासन की तरफ से पहला पुरस्कार पीओआइसीडीएस को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार पुलिस साइबर क्राइम टीम और सिंचाई विभाग की टीम को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया। पंवार ने कहा कि यह पुरस्कार अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्ठा व लग्र से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।

Advertisement

Advertisement