Haryana News : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जाखल पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी, कहा - जाखल का विकास होगा लाडवा के बराबर
मदन लाल गर्ग/फतेहाबाद, 28फरवरी (हप्र)
Haryana News : पंजाब के लोग मौजूदा सरकार से दुखी हो चुके हैं। आने वाले 2027 के चुनावों में पंजाब में भी कमल खिलेगा और भाजपा की वहां सरकार बनेगी। यह दावा प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने आज अपने जाखल दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए किया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज फतेहाबाद के जाखल इलाके में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जाखल नगर पालिका से चेयरमेन पद के लिए चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मित्तल के समर्थन में आयोजित इस जनसभा में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, पूर्व केबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल सहित भाजपा के अनेक बड़े नेता मौजूद रहे।

अनाजमंडी में आयोजित रैली में सीएम ने भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मित्तल को बड़े बहुमत से जीताने की अपील की और कहा कि जाखल का विकास लाडवा के बराबर होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज विकास कार्य पूरी गति के साथ चल रहे हैं, अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनते ही गति और तेज हो जाएगी।

वहीं, सीएम ने अपने 100 दिन के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनवाई। सीएम ने कहा कि हमने जो वादा प्रदेश की जनता के साथ किया है उसे पूरा किया जा रहा है। 100दिन के कार्यकाल में 18 वायदे पूरे किए और 10 अभी और भी पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जो वायदे प्रदेश की बहनों से किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा, उन्होंने कहा कि प्रदेश के बजट सेशन यानि 7 मार्च के बाद बहनों को 2100 रुपए महीना देने का वायदा भी पूरा किया जाएगा।
सीएम कांग्रेस पर भी बरसे उन्होनें कहा कि हमारी सरकार युवाओं को बिना खर्ची बिना पर्ची नौकरी दे रही है, वहीं कांग्रेस नौकरियों में बाधा बन रहे हैं। सीएम ने कहा कि हरियाणा देश में एकमात्र राज्य है जहां किसानों के हितों को देखते हुए उनकी फसलें 100 फीसदी एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार दिन रात देश और जनहित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे किसान जो भूमि काश्त तो कर रहे थे, मगर उनके पास मालिकाना हक नहीं था।
हमारी सरकार ने ऐसे प्रावधान किए कि उन किसानों को 2004 के कलेक्टर के हिसाब से मालिकाना हक दिया गया। सीएम ने जाखल वासियों से भाजपा प्रतियाशी के हक मतदान की अपील की। याद रहें कि जिला फतेहाबाद में जाखल नगरपालिका के चुनाव हो रहे हैं। गत विधानसभा चुनावों में जिले में सभी सीटे कांग्रेस ने जीती थीं, ऐसे में जाखल नगरपालिका में कमल खिलाने के भाजपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने रतिया नगर पालिका की चेयरपर्सन प्रीति खन्ना को भाजपा में शामिल किया।