Haryana News : सीएम फ्लाइंग ने पुरानी मंडी में एग्रीकल्चर स्टोर पर मारा छापा, दो गोदामों पर 14404 बैग मिले
चरखी दादरी, 29 नवंबर (हप्र)
रोहतक इकाई सीएम फ्लाइंग टीम ने शुक्रवार को चरखी दादरी शहर में पुरानी अनाज मंडी स्थित हरित एग्रीकल्चर स्टोर पर छापा मारा। टीम ने स्टोर के चंपापुरी व चिड़िया रोड़ पर गोदामों का निरीक्षण किया तो इस दौरान गोदामों में यूरिया का बड़ी मात्रा में स्टॉक मिला। टीम द्वारा स्टॉक रजिस्टर व दूसरे कागजात जांचे गए।
वहीं पुराना स्टॉक बेचे बिना ही नया स्टॉक मंगवाने पर कृषि विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
बता दें कि शुक्रवार करीब दो बजे रोहतक इकाई सीएम फ्लाइंग टीम के उप निरीक्षक राजबीर, कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. कृष्ण, एसएमएस रणसिंह और गुप्तचर विभाग की टीम ने चरखी दादरी के पुरानी अनाज मंडी के हरित एग्रीकल्चर स्टोर पर संयुक्त रेड की। इस दौरान टीम ने एग्रीकल्चर स्टोर के चंपापुरी स्थित गोदाम का निरीक्षण किया तो गोदाम में 2404 बैगों का स्टॉक मिला।
वहीं चिड़िया रोड़ स्थित गोदाम का निरीक्षण किया गया तो वहां भी बड़ी मात्रा में यूरिया स्टॉक कर रखी थी। टीम को वहां पर 12 हजार यूरिया के बैग मिले। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि ये बैग खरीफ सीजन के दौरान मंगवाए गये थे और जिनकी बिक्री अभी तक नहीं की गई। जिससे यूरिया के बैग जमे हुए व खराब हो रहे हैं।
पुराने स्टॉक को बेचे बिना ही नया स्टॉक मंगवाकर स्टोर पर रखा गया है। जिसके चलते कृषि विभाग की टीम द्वारा स्टोर संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
यूरिया की है डिमांड
वर्तमान में रबी सीजन की फसलें सरसों, गेहूं आदि के लिए यूरिया की डिमांड काफी अधिक है। कई स्थानों पर किसानों को यूरिया किल्लत का सामना भी करना पड़ रहा है। इन सब के बीच इतनी बड़ी मात्रा में यूरिया का स्टॉक मिलना गंभीर विषय है।