For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : स्कूलों में प्रार्थना सभा में अखबार पढ़ेंगे बच्चे, अपनी राय भी देंगे

08:15 AM Dec 17, 2024 IST
haryana news   स्कूलों में प्रार्थना सभा में अखबार पढ़ेंगे बच्चे  अपनी राय भी देंगे
Advertisement

चंडीगढ़, 16 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने एक नई पहल की है जिसके तहत अब सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी सुबह प्रार्थना सभा के दौरान अखबार पढ़ते नजर आएंगे। इस पहल के तहत बच्चे अपनी पसंद के समाचार पढ़कर उस पर अपने विचार भी व्यक्त करेंगे। इससे बच्चों में समसामयिक घटनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, साथ ही उनकी सोच और आलोचनात्मक दृष्टिकोण को भी बढ़ावा मिलेगा।समग्र शिक्षा के संयुक्त राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मयंक वर्मा ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयकों को आदेश जारी कर दिए हैं। उनका मानना है कि समाचार पत्र पढ़ने से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी, जिससे उनका सामान्य ज्ञान और समझ दोनों बढ़ेंगे। इसके अलावा, बच्चों को इन घटनाओं पर अपनी राय व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे उनकी विचारशीलता और सोचने की क्षमता को प्रोत्साहन मिलेगा।इस पहल का उद्देश्य बच्चों को समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए मंच प्रदान करना है, ताकि वे सिर्फ किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि वे समाज में हो रहे घटनाक्रमों को भी समझें और उनमें भागीदार बनें। विद्यार्थियों को अपनी पसंद के समाचार का चयन करने की स्वतंत्रता दी जाएगी, जिससे वे अपनी रुचियों के अनुसार जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और उसे अपने दोस्तों और शिक्षकों के साथ साझा कर सकेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement