For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : तुंगनाथ-चंद्रशिला चोटी को फतेह कर लौटी बाल पर्वतारोही अराध्या सम्मानित

08:40 AM May 22, 2025 IST
haryana news   तुंगनाथ चंद्रशिला चोटी को फतेह कर लौटी बाल पर्वतारोही अराध्या सम्मानित
तुंगनाथ-चंद्रशिला चोटी को फतेह कर पहुंची बाल पर्वतारोही अराध्या व उसकी माता निशा को सम्मानित करते गणमान्य लोग। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 21 मई (हप्र)
बाल पर्वतारोही आराध्या द्वारा शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को समर्पित तुंगनाथ-चंद्रशिला पर्वत की चढ़ाई सफलतापूर्वक पूर्ण कर रेवाड़ी लौटने पर उन्हें सिद्धार्थ यादव वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इस गौरवशाली क्षण में आराध्या की माता निशा भी उनके साथ पर्वतारोहण में सहभागी बनीं। मां-बेटी की यह अद्भुत जोड़ी आज के युवाओं और अभिभावकों दोनों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है। निशा ने न केवल अपनी बेटी का हौसला बढ़ाया, बल्कि खुद भी साहस और समर्पण का परिचय दिया। इस अवसर पर उपस्थित शहीद सिद्धार्थ यादव के माता-पिता एवं परिजनों ने आराध्या और निशा का धन्यवाद करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। परिजनों ने गर्वपूर्वक कहा कि उन्हें अपने अहीरवाल की माटी के वीर सपूत सिद्धार्थ यादव पर अभिमान है, जिनकी शहादत ने आज की युवा पीढ़ी के हृदय में देशप्रेम की ज्वाला प्रज्वलित की है।
उल्लेखनीय है कि आराध्या ने हाल ही में विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट की खतरनाक ‘खुम्बू आइसफॉल’ (जो बेस कैंप से 1000 फीट ऊँचाई पर स्थित है) तक चढ़ाई कर एक अद्वितीय उपलब्धि अपने नाम की है। इस समारोह में सिद्धार्थ यादव के दादा सूबेदार रघुबीर सिंह, लेफ्टिनेंट एस.एस. यादव, प्रिंसिपल शमशेर सिंह, सतबीर, रामावतार, प्रोफेसर खटाना, सतीश चौहान, सुशील यादव, सुशीला देवी, दिव्या खोश्या, सचिन इंजीनियर, गीता देवी, प्रवीण यादव, महीपाल समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement