मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : कर्मठ और संघर्षशील नेता थे चौटाला साहब : दीपेंद्र

09:54 AM Dec 31, 2024 IST
तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर अभय सिंह चौटाला से शोक व्यक्त करते सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -निस

डबवाली, 30 दिसंबर (निस)
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला के गांव तेजाखेड़ा स्थित फार्म हाउस पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर उन्हें संवेदनाएं प्रकट की और ढांढस बंधाया।
दीपेंद्र ने कहा कि चौटाला साहब कर्मठ और संघर्षशील नेता थे। उनका कभी हार न मानने वाला जज्बा सभी के लिए प्रेरणादायक था।" उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत और संघर्ष की कहानियां आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण बनी रहेंगी। इस मौके पर पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह, विधायक रघुबीर तेवतिया, विधायक भरत सिंह बेनीवाल, विधायक चंद्रप्रकाश, विधायक बलवान दौलतपुरिया, विधायक नरेश सेलवाल, प्रो. वीरेन्द्र, सर्व मित्र कम्बोज, जयदीप धनखड़, राजकुमार शर्मा, सुमित शर्मा, हनुमान जाखड़ और सुमित बेनीवाल भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement