For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : मई में होगी सीईटी परीक्षा, बुलाए जाएंगे 10 गुणा अभ्यर्थी

07:45 AM Mar 14, 2025 IST
haryana news   मई में होगी सीईटी परीक्षा  बुलाए जाएंगे 10 गुणा अभ्यर्थी
चंडीगढ़ में विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष को जवाब देते सीएम सैनी। -रवि कुमार
Advertisement

चंडीगढ़, 13 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ऐलान किया है कि सरकार ने सीईटी के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। मई में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं को नौकरियां दिए जाने पर रिपोर्ट पेश की तो विपक्षी दल कांग्रेस ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। कांग्रेस विधायकों ने सीएम के भाषण को खारिज करते हुए विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सात मार्च को सदन में अभिभाषण दिया था। सत्र की कार्यवाही के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण के पक्ष और विपक्ष में विधायकों द्वारा अपनी बात रखने के बाद सीएम नायब सैनी ने आज जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सीईटी नियमों में बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बिना खर्ची-बिना पर्ची के 26 हजार युवाओं को नौकरी दी है। इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य विपक्षी विधायकों ने हंगामा किया।
कांग्रेस विधायक जब सीएम के भाषण का विरोध करके सदन से बाहर जाने लगे तो मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व सीएम को ‘दादा’ कहते हुए कहा कि आपने बहुत कुछ कहा है, अभी तो मैंने शुरू ही किया है। सीएम ने सरकार प्रदेश के कॉलेजों में जल्द ही असिस्टेंट प्रोफेसरों के 2424 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रही है। सरकार ने हरियाणा लोक सेवा आयोग को कॉलेज कैडर ग्रुप वी के विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों को भरने के लिए डिमांड भेजी है। एचपीएससी से सिफारिश मिलते ही रिक्त पदों को तुरंत भर दिया जाएगा। असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के लिए एचपीएससी की ओर से योग्यता निर्धारित की गई है। मेवात कैडर के सारे खाली पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। पीआरटी के 1456 पदों को भरने के लिए 9 अगस्त 2024 को मांग पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजा गया है। पीजीटी के विभिन्न विषयों के 360 रिक्त पदों को भरने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग को मांग पत्र भेजा गया है। विधानसभा में विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि हरियाणा के 248 स्कूलों में एक भी विद्यार्थी नहीं है। इस पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा, विपक्ष के ये आरोप गलत हैं। हरियाणा में केवल 28 स्कूल ऐसे हैं जिनमें विद्यार्थी नहीं हैं।

Advertisement

बोले- पांच सौ युवाओं को एचकेआरएन से विदेश भेजा

डंकी रूट पर जाने वाले हरियाणा के युवाओं पर बोलते हुए सीएम सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने विदेश सहयोग विभाग का गठन किया है। इसके तहत सभी सुविधाएं सरकार की ओर से युवाओं को दी जा रही हैं। अगर कोई युवा विदेश में व्यापार करना चाहता है तो उसकी भी मदद इसके जरिए की जाती है। हमने एचकेआरएनएल के जरिए युवाओं को विदेश भेजने की तैयारी कर ली है, इसके लिए केंद्र सरकार भी हमें सहयोग करेगा। जल्द ही सरकार इसके विज्ञापन भी जारी करेंगे। अब तक 500 युवाओं को अब तक इस व्यवस्था के जरिए विदेश भेज चुके हैं। युवाओं का सिर्फ हवाई टिकट का पैसा लगा। इसी सत्र में ट्रेवल एजेंटों के बारे में बिल लाया जा रहा है

हरियाणा की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी

सीएम ने कहा कि विपक्ष ने सदन में राज्य पर कर्जा बढ़ने का आरोप लगाया है। सीएम ने इसका जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी है। सरकार ने मानदंडों के विपरीत कभी कर्ज नहीं लिया। सीएम ने स्पीकर से कहा कि आप इनको जरूर समझाना कि ये बजट सत्र में जरूर बैठे। ये उठकर न जाएं। बजट सत्र में मैं इसका पूरा जवाब दूंगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement