Haryana News : जच्चा-बच्चा की मृत्यु दर में कमी लाने के लिए शुरू हुआ अभियान
जींद, 4 दिसंबर (हप्र)
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा केयर कम्पैनियन प्रोग्राम (सीसीपी) के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी एमएस डाॅ. राजेश भोला, डाॅ. मंजू, डाॅ. रघुवीर सिंह पूनिया, चंडीगढ़ से आए डाॅ. अभिषेक जैन मौजूद रहे।
कार्यक्रम के तहत जच्चा और बच्चे की देखभाल को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई, जिससे अभिभावकों को जच्चा और बच्चे की देखभाल के लिए बार-बार अस्पताल या स्वास्थ्य अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़ें। हालांकि अस्पतालों में प्रसव होने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जच्चा और बच्चे की देखभाल को लेकर जानकारी उपलब्ध करवा दी जाती है, इसके बावजूद कई अभिभावक लापरवाही बरतते हैं, जिससे जच्चा और बच्चा की जान पर बन आती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लगातार मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास कर रहा है। डाॅ. अभिषेक जैन ने बताया कि नॉर्मल और सिजेरियन दोनों ही डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा का विशेष ध्यान रखना होता है।
ऐसे में अस्पताल में तो जच्चा और बच्चा की केयर हो जाती है, लेकिन कई बार घर पहुंचते ही देसी नुस्खों को अपनाना शुरू कर दिया जाता है। कई मामलों में जच्चा और बच्चा की तबीयत बिगड़ जाती है और उन्हें फिर से एडमिट करना पड़ता है। ऐसे में सभी नुस्खों से दूर रहने और जच्चा और बच्चा को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए नर्सिंग स्टाफ हर जानकारी उपलब्ध करवाता है।
इसमें जच्चा और बच्चा की घर पर केयर कैसे की जाए, के बड़े में पूरी जानकारी उनके अटेंडेंट्स को दी जाएगी। इसमें टीकाकरण, मां का दूध, त्वचा से त्वचा की देखभाल, नाल को न छूना, स्वच्छता बनाए रखना, स्वस्थ बच्चे के लिए स्वस्थ मां, परिवार को नियोजित करना शामिल है। वहीं बच्चे में होने वाले खतरे तथा मां को होने वाले खतरे की जानकारी होगी। इस मौके पर सुनीता, राजवंती, बाला, शर्मिला मौजूद रहे।