For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : कैबिनेट मंत्री बेदी ने अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में की शिरकत, कहा- बाबा साहब को मानने वाले उन्हें समझना शुरू करें

08:56 PM Apr 21, 2025 IST
haryana news   कैबिनेट मंत्री बेदी ने अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में की शिरकत  कहा  बाबा साहब को मानने वाले उन्हें समझना शुरू करें
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 21 अप्रैल।
Haryana News : हरियाणा के सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर से प्रेरणा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 10 वर्षों से देश को संविधान के अनुरूप चला रहे हैं। लगातार अंत्योदय की भावना से गरीब, शोषित, वंचितों सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। डॉ. अंबेडकर को मानने वाले उन्हें समझना भी शुरू करें ताकि समाज के प्रति उनकी विचारधारा को भी लोग समझ पाएं।

Advertisement

बेदी सोमवार को आज संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में हरियाणा सिविल सचिवालय के भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर कांफ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा सिविल सचिवालय में अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी वेलफेयर फेडरेशन ने किया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ. बनवारी लाल और विधायक पवन खरखौदा भी उपस्थित रहे। बेदी ने कहा कि बाबा साहेब ने जो लड़ाई आजादी से पहले शुरू की थी वो समाज के शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए की थी। उन्होंने कलम और शिक्षा की बात की थी और आज संविधान के माध्यम से ही देश के हर नागरिक को उसके मूल अधिकार प्राप्त हैं। हमसे पहले किसी भी सरकार ने महापुरुषों की जयंती कार्यक्रमों को राज्य स्तर पर मनाने की पहल शुरू नहीं की।

Advertisement

बेदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए और उनके अधिकारों के संरक्षण हेतु सफाई कर्मचारी आयोग और एससी आयोग जैसे कमीशन का भी गठन किया। हमारी सरकार ने बाबा साहेब को पूरा मान-सम्मान दिया है। वर्ष 1966 से हरियाणा बनने के बाद कई सरकारें आई, लेकिन किसी ने भी संविधान शिल्पी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को वह सम्मान नहीं दिया। हमारी सरकार ने सबसे पहले हरियाणा विधानसभा में बाबा साहेब की 7 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना की।

Advertisement
Tags :
Advertisement