Haryana News : उपचुनाव : पंच-सरपंच व जनप्रतिनिधियों का फैसला आज
चंडीगढ़/कनीना, 14 जून (ट्रिन्यू/निस)

राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि चरखी दादरी जिले के ब्लॉक बाढड़ा और हंसावास खुर्द ग्राम पंचायतों के पंचों- सरपंचों, झज्जर के बादली ब्लॉक, मोहम्मदपुर माजरा और फैजाबाद ग्राम पंचायतों के आम चुनाव और राज्य में ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचोंए पंचायत समितियों के सदस्यों और जिला परिषदों के सदस्यों के उपचुनाव 15 जून को आयोजित किए जाने निर्धारित हैं। पंचों की 829 सीटों, सरपंचों की 81 सीटों, पंचायत समिति सदस्यों की 17 सीटों तथा जिला परिषद सदस्य की 1 सीट पर उपचुनाव होने थे। हालांकि, बड़ी संख्या में सीटें निर्विरोध भर दी गई हैं। अब ग्राम पंचायत बाढड़ा और हंसावास खुर्द, खंड बाढड़ा, जिला चरखी दादरी, ग्राम पंचायत बादली, मोहम्मदपुर माजरा और फैजाबाद, खंड बादली, जिला झज्जर के पंचों, सरपंचों के आम चुनाव तथा 56 पंचों, 61 सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों के 8 सदस्यों तथा जिला परिषद सदस्य की 1 सीट के लिए तथा कनीना खंड की गुढा व मुडायन पंचायत के पंच पद पर उपचुनाव 15 जून को होने निश्चित हैं। चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनावों को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रो व क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा। मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। पोलिंग पार्टियां शनिवार को अपने-अपने स्थानों पर पंहुचेगीं।
दादरी की चुनाव के लिये प्रशासन के पुख्ता प्रबंध
चरखी दादरी (हप्र) : दादरी के गांव हंसावास खुर्द, डालावास, कलियाणा व सारंगपुर में सरपंच व पंच पदों के लिए 15 जून को होने वाले उप चुनाव के लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। शनिवार को पोलिंग पार्टियां गंतव्य के लिए रवाना किया गया। बाढड़ा उपमंडल में एसडीएम आशीष सांगवान व एसइपीओ अशोक कुमार के दिशा निर्देश पर शनिवार को मतदान सामग्री वितरित की गई एवं इवीएम मशीनों का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया। वहीं दूसरे खंडों के लिए भी उपचुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रो पर पहुंची। इस दौरान चुनाव हाेने वाले गांवों की परिधी में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में 5 या इससे अधिक लोगों के एकत्र होने, अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
उगालन में 4 और थुराना में 7 उम्मीदवार मैदान में
नारनौंद/हांसी (निस) : गांव उगालन और थुराना में सरपंच पद का चुनाव रविवार को होगा। यहां सरपंच पद के लिए चार और थुराना में सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। मतदान सुबह सात बजे से शाम को छह बजे तक होगा। रविवार को चुनाव के बाद शाम को ही मतगणना हो जाएगी। डीएसपी राज सिंह लालका सहित भारी पुलिस बल को सुरक्षा के लिए दोनों गांव में तैनात किया गया है। गांव उगालन में पहले हुए पंचायती चुनाव में गांव के सरपंच पद का चुनाव पोस्टपोन हो गया था क्योंकि उसे समय गांव के ही एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया था और उसने कोर्ट की शरण ली थी। उसके बाद अब गांव में सरपंच पद का चुनाव रविवार को होगा। 19 वार्डों में कुल वोट 5140 हैं। अनुसूचित जाति की महिला पद के लिए यह गांव आरक्षित किया गया है। चुनाव में चार महिला उम्मीदवार आरती देवी, बबिता, रितु, और कार्मिला अपना भाग्य आजमा रही है। उधर गांव थुराना में कुल वोट 5110 हैं। सरपंच पद के चुनाव के लिए सात उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सामान्य पुरुष वर्ग के लिए ये गांव आरक्षित किया गया है। सरपंच पद के लिए जगदीश चंद्र, दीपचंद, प्रवीण कुमार, मनदीप, मोहन, रामदिया और सूरजमल ने नामांकन भरा हुआ है। किसके नाम पर मोहर लगेगी इसका फैसला भी रविवार की शाम को होगा। उधर गांव खेड़ी रोज में वार्ड एक के पंच का चुनाव होगा।
जिला फरीदाबाद में तीन गांवों में उपचुनाव आज
फरीदाबाद (हप्र) : जिले के तीन ग्राम पंचायतों जसाना, लदियापुर और मादलपुर में 15 जून को पंचायत उपचुनाव संपन्न होंगे। जसाना एवं मादलपुर में सरपंच पद के लिए, जबकि लदियापुर में सरपंच एवं एक पंच पद के लिए मतदान कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि उपचुनाव में मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराया जाएगा। कुल 11 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। डीसी ने बताया कि उपचुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीसी विक्रम सिंह ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।