For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: हरियाणा में इस रूट पर बस किराया हुआ कम, जानें क्या है वजह

12:42 PM Jun 29, 2025 IST
haryana news  हरियाणा में इस रूट पर बस किराया हुआ कम  जानें क्या है वजह
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 29 जून

Advertisement

जींद से गोहाना के बस भाड़े में 5 रुपए की कटौती की गई है। पहले जींद से गोहाना तक 50 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन अब गोहाना तक का किराया 45 रुपए ही लगेगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। सभी रोडवेज और प्राइवेट बस कंडक्टरों को नया घटा हुआ किराया लेने के निर्देश दिए गए हैं।

जींद से गोहाना के बीच की दूरी 45 किलोमीटर है, इसलिए किराया 45 रुपए बनता है, लेकिन लुदाना के पास टोल प्लाजा बना हुआ था, और टोल फीस के अतिरिक्त पांच रुपए जोड़कर किराया 50 रुपए निर्धारित किया हुआ था। अब जींद-गोहाना रोड के समानांतर बने नए जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा बनाया गया है, इसलिए इस पुराने हाईवे से टोल प्लाजा हटा दिया गया था। इसके बाद अब दोबारा से किराया भी पांच रुपए कम कर दिया गया है।

Advertisement

जींद से गोहाना के बीच ये रहेगा किराया

जींद से पिंडारा, रधाना तक के पांच रुपए, सिंधवी खेड़ा, निडानी के 10 रुपए किराया निर्धारित हुआ है। निडाना मोड़ और ललित खेड़ा के 15 रुपए, लुदाना के 20 रुपए किराया देना होगा। इससे आगे जींद से भंभेवा का 25 रुपए, खेड़ा-खेड़ी का 30 रुपए, बुटाना का 30 रुपए, गोहाना का 45 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। पहले जींद से हर जगह के पांच रुपए किराया अतिरिक्त देना पड़ता था। अब टोल हटाने के बाद अतिरिक्त चार्ज हटा दिया गया है। किराया कम होने से इस रूट के 20 से ज्यादा गांवों के यात्रियों को फायदा होगा तो दूसरे यात्रियों को भी राहत मिलेगी।

बिना सर्वे तय किया किराया

प्राइवेट बस यूनियन के प्रधान अजय ने कहा कि रोडवेज ने बिना सर्वे किए ही किराया निर्धारित कर दिया। जींद से बुटाना की दूरी 34.3 किलोमीटर है, जबकि रोडवेज ने यह दूरी 32 किलोमीटर दिखाकर किराया 30 रुपए निर्धारित कर दिया है। किलोमीटर के हिसाब से जींद से बुटाना का किराया 35 रुपए होना चाहिए। इसे लेकर रोडवेज महाप्रबंधक को उन्होंने शिकायत भी दी है, ताकि दोबारा से सर्वे कर सही किराया निर्धारित किया जाए।

Advertisement
Tags :
Advertisement