Haryana News : देवीलाल विवि में शुरू होंगे बीएससी लाइफ साइंस, फिजिकल साइंस कोर्स
सिरसा, 29 नवंबर (हप्र)
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) की शैक्षणिक परिषद की 40वीं बैठक में गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए 50 से अधिक एजेंडे पास किये गये। सीडीएलयू के कुलपति प्रो़ अजमेर सिंह मलिक की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
यूएसजीएस में अकादमिक वर्ष 2024-25 से बीएससी लाइफ सांइस तथा बीएससी फिजिकल सांइस शुरू करने का फैसला भी लिया गया। शिक्षा सत्र वर्ष (2024-25) के पीएचडी आर्डिनेंस को भी पारित किया गया। यूजीसी के दिशा निर्देशानुसार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के तहत दाखिलों के लिए सीट आरक्षित करने का फैसला लिया गया।
दो करार पत्रों को मंजूरी
विद्यार्थियों को व्यावहारिक रूप से दक्ष करने व इंडस्ट्री और एकेडमी का गेप खत्म करने के उद्देश्य से नेशनल फर्टिर्लाइजर लिमिटेड, पानीपत यूनिट तथा सियमोसिस बायोटेक प्राईवेट लिमिटेड के साथ 2 साझा करार पत्रों को मंजूरी दी गई। इसके अतिरिक्त अनेक विषयों के पाठ्यक्रम को भी इस बैठक में पास किया गया व अनेक पीएचडी शोधार्थियों के शोध विषय को भी मंजूरी दी गई। बीएड, बीटेक तथा एमटेक पाठ्यक्रमों का एकेडमिक कैलेंडर भी पास किया गया। पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के करिकुलम तथा क्रेडिट फ्रेमवर्क को भी स्वीकृति प्रदान की गई। पीजी की तर्ज पर यूजी में भी स्पेशल प्रैक्टिकल परीक्षाओं के प्रावधान को पारित किया गया और ये परीक्षाएं विश्वविद्यालय परिसर में ही होगी। विद्यार्थियों की मांग पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में इनटेक को बढाने का फैसला भी लिया गया।
बैठक में ये भी रहे मौजूद
बैठक का संचालन शैक्षणिक परिषद् के सदस्य सचिव एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार बंसल द्वारा किया गया। बैठक में चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी की कुलपति प्रो. दिप्ति धर्माणी ने भी सीडीएलयू में बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए अनेक सुझाव दिए। शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. सुरेश गहलावत, गुजवि हिसार से प्रो. देवेंद्र कुमार व शैक्षणिक परिषद के सदस्यों ने फिजिकल मोड में तथा चंडीगढ़ से हायर एजुकेशन नॉमिनी डॉ. सुखविन्द्र सिंह और लुवास हिसार से प्रो़ एसएस ढाका, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से प्रो. रेणु कपीला, एमएम कॉलेज, फतेहाबाद के प्रधानाचार्य डॉ. गुरचरण दास सहित अनेक शिक्षाविदों ने ऑनलाइन इस बैठक में शिरकत की।