For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: भाजपा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने की अमित शाह से मुलाकात

02:21 PM Apr 11, 2025 IST
haryana news  भाजपा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने की अमित शाह से मुलाकात
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 11 अप्रैल

Advertisement

Haryana News: भाजपा के हरियाणा मामलों के प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान हरियाणा की संगठनात्मक गतिविधियों, प्रदेश सरकार की योजनाओं व फैसलों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि शाह से मुलाकात के दौरान सतीश पूनिया ने प्रदेश अध्यक्ष के फैसले को लेकर भी चर्चा की।

वर्तमान में मोहनलाल बड़ौली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हैं। मोहनलाल बड़ौली पिछले दिनों नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। मोदी से मुलाकात के बाद मोहनलाल बड़ौली का फिर से प्रधान बनना लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन यह मामला फिर से लटक गया।

Advertisement

माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष का फैसला सप्ताहभर पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन इसमें लगातार हो रही देरी की वजह से नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस बीच डॉ. सतीश पूनिया की गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात को भी प्रदेश अध्यक्ष के फैसले से ही जोड़कर देखा जा रहा है। इस तरह की भी खबरें हैं कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिसार व यमुनानगर दौरे के बाद ही प्रदेशाध्यक्ष को लेकर निर्णय होगा।

हरियाणा में संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। ब्लाक, मंडल व जिला प्रधान चुने जा चुके हैं। प्रदेशाध्यक्ष का फैसला होने के बाद ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन होगा। इसके बाद ही विभिन्न मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों पर फैसला होगा। अमित शाह से मुलाकात के बाद सतीश पूनिया ने कहा कि केंद्रीय नेता से संगठनात्मक मार्गदर्शन लिया है। हरियाणा की नायब सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों एवं नई योजनाओं को लेकर भी केंद्रीय मंत्री को रिपोर्ट दी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement