Haryana News: डबवाली को जिला बनाए भाजपा सरकार: अमित सिहाग
इक़बाल सिंह शांत/निस, डबवाली, 25 दिसंबर
Haryana News: हरियाणा की जिला गठन कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण लाल पवार द्वारा डबवाली को जिला बनाने के बारे कोई प्रस्ताव नहीं आने की बात कहने से बवाल खड़ा हो गया है। कमेटी अध्यक्ष पंवार के कथनों को डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहाग ने डबवाली को पूर्ण तौर ज़िला बनाने से हाथ पीछे खींचने की सरकारी तैयारी करार दिया है।
विधायक ने इसे डबवाली के साथ नाइंसाफी बताते कहा कि डबवाली शहर से जिला बनाए जाने की मांग उठने के बाद पुनः उन्होंने पिछली सरकार में हरियाणा में नए जिला गठन कमेटी के अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर तथा महिपाल ढांडा से अगस्त माह में व्यक्तिगत मुलाकात कर तथ्यों सहित ज्ञापन सौंप कर डबवाली को पूर्ण जिला बनाने की मांग रखी थी।
डबवाली की जिला मुख्यालय से दूरी 60 किलोमीटर
पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा में नए जिले बनाने वाली कमेटी के सदस्यों तथा विधानसभा में तथ्यों सहित बताया था कि हरियाणा में अब तक जितने भी जिले बने हैं उनमें आपस की अधिकतम दूरी 40 से 45 किलोमीटर है और जिन जिलों को बनाने का विचार कमेटी कर रही है उनमें किसी भी शहर की अपने मुख्यालय से दूरी 30 से 40 किलोमीटर से ज्यादा नहीं है जबकि डबवाली की दूरी जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर है व हलके के गांव चौटाला की दूरी 90 किलोमीटर है, जिसके चलते लोगों को अपने रोजमर्रा के काम करवाने के लिए भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
कई बार लिखित व मौखिक रूप में रख चुके मांग
पूर्व विधायक अमित सिहाग ने कहा कि वर्ष 2019 से 2024 की भाजपा की ही सरकार में उन्होंने कई बार लिखित और मौखिक रूप में डबवाली को जिला बनाने के लिए आवाज बुलंद की थी। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर डबवाली को जिला बनाने की मांग उठाई थी और उसके बाद तीन बार विधानसभा में भी इस मांग को उठाया था। जिसके चलते डबवाली को पुलिस जिला तो बना दिया गया था लेकिन पूर्ण जिला नहीं बनाया गया था।
पूर्व विधायक ने कहा कि उपरोक्त कमेटी सदस्यों ने उन्हें दिशा में पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया था। मीडिया में भी चर्चा आम हो गई थी कि डबवाली को पूर्ण जिला बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उसके बाद चुनाव की घोषणा होने के चलते आदर्श आचार संहिता लग गई और यह प्रक्रिया वहीं रुक गई। उन्होंने कहा कि मौजूदा कमेटी अध्यक्ष द्वारा दिए गए बयान से पुन डबवाली के साथ नाइंसाफी है।
अमित सिहाग ने कहा कि कमेटी के सदस्य ही बदले हैं सचिव तो वही पुराने हैं और अगर सरकार की मंशा सही है तो वह तत्कालीन समय में उनके द्वारा कमेटी सदस्यों को भेजे गए उनके प्रस्तावों,तथ्यों के मध्यनजर डबवाली को जिला बनाने का काम करे ताकि आर्थिक रूप से पिछले डबवाली का सुधार किया जा सके।