For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : जदयू विधायक काे धमकी देने वाला बिहार का इनामी गैंगस्टर मुठभेड़ में ढेर

08:23 AM Nov 30, 2024 IST
haryana news   जदयू विधायक काे धमकी देने वाला बिहार का इनामी गैंगस्टर मुठभेड़ में ढेर
गुरुग्राम में शुक्रवार को एसीपी क्राइम वरुण दहिया मुठभेड़ में मारे गयए बिहार के गैंगस्टर के बारे में जानकारी देते हुए।-हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 29 नवंबर (हप्र)
बिहार के सीतामढ़ी जिले के रून्नी सैदपुर से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक पंकज कुमार मिश्रा को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी इनामी गैंगस्टर सरोज राय को गुरुग्राम में पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। गुरुग्राम व बिहार पुलिस की गांव बार गुर्जर के पास गैंगस्टर से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एसटीएफ का एक कांस्टेबल घायल हाे गया, वहीं दो पुलिस अधिकारी बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण बच गए। गैंगस्टर पर दो लाख रुपये का इनाम रखा गया था। मात्र 26 साल का गैंगस्टर सरोज राय अपने पास एके 56 गन भी रखता था। बदमाश विभिन्न प्रकार के संगीन अपराधों के 33 अभियोगों में आरोपी है। विस्तृत जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने पत्रकारों को बताया कि उप-निरीक्षक ललित कुमार, इंचार्ज अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम रात को समय करीब 11.30 बजे अपराधियों को काबू करने के लिए व अपराधों की रोकथाम के लिए यह अपनी पुलिस टीम के साथ गांव बार गुर्जर से गांव नौरगंपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर उपस्थित थे, इसी दौरान बिहार की एसटीएफ टीम भी विभिन्न संगीन अपराधों की वारदातों को अंजाम देने वाले एक वांछित व कुख्यात अपराधी सरोज राय पुत्र बालेश्वर प्रसाद यादव पता बतरौली थाना महिन्दवारा, जिला सीतामढी बिहार (उम्र 26 वर्ष) की तलाश में पहुंची थी।
इनकी पुलिस टीम को भी बिहार पुलिस द्वारा उपरोक्त वांछित आरोपी के बारे में जानकारी दी गई थी, जिसके विरुद्ध बिहार व अन्य राज्यों में कुल 33 अभियोग हत्या, रंगदारी सहित विभिन्न संगीन वारदातों के संबंध में अंकित है तथा पुलिस महानिदेशक पटना (बिहार) द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 02 लाख रुपयों का इनाम भी घोषित किया हुआ है।
उन्होंने बताया कि वांछित अपराधी सरोज राय हमेशा अपने पास अवैध हथियार रखता है और मेवात, गुरुग्राम की तरफ सोहना तावडू इत्यादि स्थानों पर मोटरसाइकिल पर घूम रहा है, इसलिए अगर तावडू से गुरुग्राम जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी की जाए तो वह काबू आ सकता है।
उपरोक्त आरोपी को काबू करने के लिए एसीपी क्राइम वरुण दहिया गुरुग्राम के नेतृत्व में अपराध शाखा मानेसर, अपराध शाखा सेक्टर-40 व बिहार की पुलिस टीमों की संयुक्त पुलिस टीम गठित की। गठित की गई विशेष पुलिस टीमों को विशेष निर्देश दिए गए व सुरक्षा के सभी उपलब्ध उपकरण उपलब्ध कराए गए।
आरोपी को काबू करने के लिए पुलिस टीमें गांव बार गुर्जर से तावडू की तरफ जाने वाली सड़क पर पुलिस चौकी बार गुर्जर से थोड़ी दूरी पर तावडू की तरफ पहुंची और नाकाबंदी शुरु की। एसीपी क्राइम वरुण दहिया के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों को चिन्हित स्थानों पर तैनात किया गया। कुछ समय बाद तावड़ू की तरफ एक मोटरसाइकिल बड़ी तेज गति से चलाता हुआ आता दिखाई दिया तो पुलिस टीमों ने अपनी-अपनी गाड़ियों से पूरे रोड को ब्लॉक कर दिया व मोटरसाइकिल चालक को रुकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल गिर गयी और आरोपी पुलिस टीम पर अंधाधुन फायरिंग करते हुए पहाड़ी की तरफ भागने लगे। इस फायरिंग में दो पुलिस अधिकारियों की बुलेट प्रुफ जैकेट पर तथा एक गोली बिहार पुलिस के सिपाही के बाएं हाथ पर लगी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने अपनी व साथियों की सुरक्षा को देखते हुए व आरोपियों को काबू करने के लिए उन्हें चेतावनी देते हुए फायर किए तो गोली सरोज राय को लगी और वह जमीन पर गिर गया। इसी दौरान दूसरा नौजवान लडका मौके का फायदा उठाकर वहां से झाड़ियों में से होता हुआ भागने में कामयाब हो गया। इस मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी व आरोपी सरोज राय को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement