For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : पुलिस व गौ रक्षा दल की बड़ी कामयाबी... गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, मुक्त करवाए दर्जनों बैल

06:35 PM Mar 07, 2025 IST
haryana news   पुलिस व गौ रक्षा दल की बड़ी कामयाबी    गौ तस्करों को किया गिरफ्तार  मुक्त करवाए दर्जनों बैल
Advertisement

कैथल, 7 मार्च (हप्र)

Advertisement

Haryana News : कैथल में तितरम पुलिस और गौ रक्षक दल ने नाकाबंदी कर गौवंश से भरे एक ट्रक को पकड़ा। जांच में पाया गया कि इस ट्रक में 15 से अधिक गौवंश को अमानवीय तरीके से ठूंस ठूंस कर भरा गया था। कई पशु तो जखमी हालत में मिले।

कैथल तितरम पुलिस द्वारा पकड़े गए बैलों से भरे ट्रक से बैल मुक्त करवाते हुए गौरक्षा दल के सदस्य। हप्र
कैथल तितरम पुलिस द्वारा पकड़े गए बैलों से भरे ट्रक से बैल मुक्त करवाते हुए गौरक्षा दल के सदस्य। हप्र

पुलिस ने ट्रक चालक सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया है। अलसुबह तितरम के पास एक ट्रक और उसके आगे चल रही एक पायलट कार दिखाई दी। पुलिस ने ट्रक को रूकने का इशारा किया तो चालक ट्रक को भगाने लगा। पुलिस को ट्रक चालक का संदेह हो गया।

Advertisement

इसके बाद ट्रक को पायलट कर रही गाड़ी को भी रोका और वह गाड़ी भी नहीं रूकी। इसके बाद पुलिस और गौरक्षक दल ने आगे जाकर ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक को हिरासत में लेने के बाद पता चला कि उनके अंदर हो पशु थे उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। कई पशु तो जख्मी हालत में मिले। ट्रक संगरूर से मेवात के लिए चला था।

चारों तस्कर पिछले सात आठ वर्षों से गौ तस्करी के धंधे में संलिप्त हैं। इन गौ तस्करों पर पंजाब व हरियाणा में कई केस दर्ज हैं। तितरम पुलिस को कहना था कि उन्हें संबंधित धाराओं के तहत केस कर लिया है और वे इस तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान कर रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement