For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : जगाधरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई... दो आरोपियों को गिरफ्तार, कंपनी के हैड का किया था किडनैप

06:25 PM Apr 04, 2025 IST
haryana news   जगाधरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई    दो आरोपियों को गिरफ्तार  कंपनी के हैड का किया था किडनैप
बूड़िया गेट पुलिस चौकी जगाधरी की पुलिस की हिरासत में अपहरण के आरोपी
Advertisement

अरविंद शर्मा/जगाधरी, 4 अप्रैल

Advertisement

Haryana News : कंपनी के हैड का अपहरण कर भागने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी बूड़िया गेट जगाधरी की टीम ने आरोपियों को पांवटा साहिब से पकड़ा है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए पुलिस चौकी बूड़िया गेट की टीम ने एग्रो नेचर फार्मिंग कंपनी के हैड राकेश शर्मा का अपहरण कर भागने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गत दिवस राकेश शर्मा को पांच-छह युवक उन्हें स्कार्पियो कार में बूड़िया चौक के नजदीक से जबरन उठाकर ले गए थे।

Advertisement

इस मामले की सूचना मिलते ही बूड़िया गेट पुलिस की टीम ने कार सवार युवकों का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए राकेश शर्मा को पांवटा साहिब से बरामद किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बूड़िया गेट पुलिस चौकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह ने बताया कि सोनीपत निवासी नरेंद्र सिंह ने शिकायत कार्रवाई कि वह सेक्टर -17 में एग्रो नेटर फार्मिंग कंपनी में नौकरी करता है।

कंपनी में एजेंटों की बैठक थी। जिसमें हिमाचल प्रदेश व अन्य जिलों से एजेंट आए हुए थे। इसमें कमलेश, रिंकू व अन्य भी आए हुए थे। जिन्होंने बैठक के बाद कंपनी हेड को राकेश शर्मा को बाहर लंच कराने की बात कही। इसके बाद वह बूड़िया चौक स्थित ढाबा पर पहुंचे। जब ढाबा पर जाने लगे। तभी रिंकू, कमलेश ने अपने अन्य साथियों के साथ राकेश शर्मा को पकड़ लिया और जबरदस्ती स्कार्पियो कार में बिठाकर ले गए। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने धक्का मारा।

इस शिकायत पर केस दर्ज किया। चौकी प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि राकेश शर्मा को पांवटा साहिब से बरामद कर लिया गया। दो आरोपी रिंक निवासी गांव बनकला नाहन पांटा साहिब व कमलेश निवासी गांव कुंडी जिला चंबा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement