For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा -बिजली उपभोक्ताओं के साथ भी ठगी, कीमतों में बढ़ोतरी जायज नहीं

06:18 PM Apr 04, 2025 IST
haryana news   भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप  कहा  बिजली उपभोक्ताओं के साथ भी ठगी  कीमतों में बढ़ोतरी जायज नहीं
Advertisement

चंडीगढ़, 4 अप्रैल (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Advertisement

Haryana News : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में जब से भाजपा सत्ता में आई है, अपने वादों के विपरीत काम कर रही है। लगातार जनता के साथ विश्वासघात हो रहा है। शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत हुड्डा ने कहा बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी करके उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डाला है। उन्होंने कौशल रोजगार निगम के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को बर्खास्त करने पर भी नाराजगी जताई।

हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने इस बार विधानसभा में बिना नए कर का बजट पेश करने का दावा किया था। विधासनभा सत्र खत्म होते ही बीजेपी के दावे की पोल खुल गई। उसने बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी करके स्पष्ट कर दिया कि वो जनता से लूट का खेल जारी रखेगी। हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी लगातार लोगों पर महंगाई और बेरोजगारी की मार मारती जा रही है। एक तरफ उसने बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी की तो दूसरी तरफ कौशल रोजगार निगम कर्मियों को काम से निकालने का फरमान जारी कर दिया।

Advertisement

सरकार ने बिजली की दरों में 40 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी और नई स्लैब लागू किए हैं। ऐसा करके सरकार जनता से लगभग 5000 करोड़ की अवैध लूट करने जा रही है। इससे पहले भी मौजूदा सरकार उपभोक्ताओं पर लगभग 95 रुपये प्रति 200 यूनिट की दर से एफएसए वसूली का फरमान सुना चुकी है। यानी बीजेपी लगातार आम जनता की जेब पर डाका डालने के फैसले ले रही है।
इतना ही नहीं, आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ सरकार ने इंडस्ट्रीज के लिए भी बिजली की दरों में बढ़ोतरी की है।

अन्य राज्य उद्योग को बढ़ावा देने व निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अपने राज्यों में उन्हें अलग-अलग रियायतें दे रहे हैं। यही वजह है कि हरियाणा से उद्योग लगातार पलायन कर रहे हैं। महंगी बिजली से अब यह चलन बढ़ेगा और निवेशक हरियाणा में आने से परहेज करेंगे। इसके चलते प्रदेश में बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ेगी। यानी सरकार की कारगुजारियों का खामियाजा प्रदेश के युवाओं को भुगतना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि बीजेपी कौशल कर्मियों के साथ सबसे बड़ा धोखा किया है। भाजपा ने झूठ बोलकर कौशल कर्मियों से चुनाव में वोट ली। चुनाव से पहले बीजेपी ने सवा लाख कच्चे कर्मचारियों को पक्के करने का ऐलान किया था। लेकिन चुनाव जीतते ही उसने अपने वादे के विपरीत कौशल कर्मियों को निकालने का सिलसिला शुरू कर दिया। आए दिन सैकड़ों कर्मचारियों को काम से निकाला जा रहा है।

हिसार एयरपोर्ट के मसले पर हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने इस परियोजना को लटकाने के लिए हरेक हथकंडा अपनाया। कांग्रेस सरकार के दौरान 2013-14 में ही हिसार और करनाल एयरपोर्ट को केंद्र सरकार की मंजूर मिल गई थी। लेकिन 11 साल तक बीजेपी ने इसके निर्माण को लटकाए रखा। आज तक ये सरकार हिसार एयरपोर्ट के साथ उद्घाटन-उद्घाटन खेल रही है। कभी मुख्यमंत्री, कभी केंद्रीय मंत्री तो अब प्रधानमंत्री से इसका उद्घाटन करवाया जा रहा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement