मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : भूपेंद्र हुड्डा ने की बिजली दरों में वृद्धि की निंदा, कहा: 100 दिनों में सरकार ने कुछ नहीं किया 

08:26 PM Jan 17, 2025 IST
चंडीगढ़, 17 जनवरी (भाषा)
Advertisement

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बिजली की दरें बढ़ाने के राज्य सरकार के फैसले की शुक्रवार को निंदा करते हुए कहा कि राज्य में सत्ता में आने के बाद से भाजपा ने एक भी नई यूनिट बिजली पैदा नहीं की है। सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस ने पांच विद्युत संयंत्र लगाए थे जिनमें एक परमाणु विद्युत संयंत्र था।

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने 1,600 करोड़ के बिजली बिल माफ किए थे, जबकि भाजपा (सरकार) एफएसए और नए मीटर शुल्क जैसे विभिन्न बहानों से लोगों से पैसा ऐंठ रही है। कांग्रेस नेता ने राज्य सरकार द्वारा ईंधन अधिभार समायोजन (एफएसए) में की गई 47 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की निंदा की और आरोप लगाया कि यह कदम राज्य के 84 लाख बिजली उपभोक्ताओं को लूटने वाला है। हर उपभोक्ता को प्रति 201 यूनिट बिजली खर्च करने पर 94.47 रुपये अधिक का भुगतान करना होगा।

Advertisement

हुड्डा ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार ने सत्ता में आने के बाद से 100 दिनों में कुछ नहीं किया। राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। बेरोजगारी और महंगाई अपने चरम पर है। बेरोजगारी का आलम यह है कि 5,700 युवाओं ने चपरासी की नौकरी के लिए आवेदन किया है, जिनमें से अधिकतर उच्च योग्यता वाले हैं।

अगर शिक्षा व्यवस्था की बात करें तो आज सरकारी स्कूलों में न तो बच्चे बचे हैं और न ही शिक्षक। भाजपा ने 10 साल में किसी गरीब को 100 गज का भूखंड नहीं दिया, जबकि कांग्रेस ने करीब चार लाख परिवारों को भूखंड बांटे थे।

Advertisement
Tags :
Bhupendra Singh HoodaDainik Tribune newsElectricity rate hikeHaryana Governmentharyana newsHaryana PoliticsHindi Newslatest newsकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज