मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : पीएम मोदी से मिलने की तमन्ना, 11 साल से झाड़ू लगा रहा बुजुर्ग

08:17 AM Apr 20, 2025 IST
पीएम मोदी से मिलने की तमन्ना लिये चरखी दादरी के बाढड़ा बस स्टैंड के बाहर सफाई करते रामचंद्र स्वामी। -हप्र

प्रदीप साहू/हप्र
चरखी दादरी, 19 अप्रैल
गांव कारीमोद निवासी 72 वर्षीय रामचंद्र स्वामी ने 11 साल पहले नरेंद्र मोदी से मिलने की ठानी और उन तक पहुंचने के लिए स्वच्छता को जरिया बनाया है। इसके लिए उन्होंने पीएम के क्लीन इंडिया को आगे बढ़ाते हुए झाडू उठाई और निशुल्क सार्वजनिक स्थानों पर सफाई करते हैं। उन्होंने हरियाणा के अलावा गुजरात, राजस्थान में कई स्थानों पर लगातार स्वच्छता मुहिम चलाई है। वे पीएम से मिलने की तमन्ना लिए आज भी अपने कार्य में जुटे हुए हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान कृष्ण स्वरूप मानने वाले रामचंद्र स्वयं को गरीब सुदामा बताते हैं और पीएम मोदी से मिलने दो बार दिल्ली तक की पैदल यात्रा कर चुके हैं लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है। हाल ही में हरियाणा दौरे के दौरान पीएम ने कैथल के व्यक्ति से मुलाकात कर उनको जूते पहनाए तो रामचंद्र स्वामी को इससे हौसला मिला है और उनमें मोदी से मिलने की नई उम्मीद जगी है।
बता दें कि दादरी जिले के गांव कारीमोद निवासी रामचंद्र स्वामी ट्रक ड्राइवरी का काम करते थे। अकसर उनका गुजरात आना-जाना रहता था। वहां के स्वच्छता कार्यों से प्रभावित होकर उनके मन में नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था जगी।

Advertisement

मोदी को पीएम बनाने के लिए रखा था 3 महीने का उपवास

जब 2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया तो उन्होंने उनके प्रधानमंत्री बनने की कामना करते हुए तीन महीने नौ दिन का उपवास रखा। बाद में भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद ने उनका उपवास तुड़वाया था। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री ने पीएम बनने के बाद जब झाड़ू उठाकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की तो रामचंद्र ने भी ट्रक ड्राइवरी छोड़ झाड़ू उठा ली और स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। रामचंद्र उसके बाद से एक कार रखते हैं और उसी में हमेशा झाड़ू साथ रखते और अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर मुख्य बाजारों, चौक-चौराहों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर सफाई में जुटे रहते हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
dainik hindi samacharDainik samacharDainik Tribune Hindi Newsharyana newsदादरीनरेंद्र मोदीपीएम मोदीपैदल यात्रामोदी से मुलाकातरामचंद्र स्वामीसफाई अभियानस्वच्छ भारतस्वच्छता अभियानहरियाणा