For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : एक परिवार को बचाने के लिए सभापति पर लगाए जा रहे आरोप : किरण चौधरी

07:26 AM Dec 14, 2024 IST
haryana news   एक परिवार को बचाने के लिए सभापति पर लगाए जा रहे आरोप   किरण चौधरी
भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी सदन में अपनी बात रखते हुए।
Advertisement

भिवानी, 13 दिसंबर (हप्र)
संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में विपक्ष द्वारा उपराष्ट्रपति व सभापति राज्यसभा जगदीप धनखड़ के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हुई बहस में हरियाणा से राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने विपक्ष को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि केवल एक परिवार को बचाने के लिए सभापति पर आरोप लगाए जा रहे हैं। संपूर्ण विपक्ष किसान हितैषी होने का झूठा दावा करता है जबकि एक किसान के बेटे आज देश के उपराष्ट्रपति हैं और राज्यसभा सदन को बड़ी ही गरिमा पूर्ण ढंग से संचालित कर रहे हैं। यह बात विपक्ष को हजम नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री व किसान हितैषी चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया जाना था तब भी विपक्ष ने इसी तरह से अपने गलत आचरण से रोकने का प्रयास किया था। किसान इस राष्ट्र का गौरव है और विपक्ष पूरी तरह से किसान विरोधी है। उन्होंने कहा कि जब भी किसानों के हित की बात आती है पूरा विपक्ष किसानों को दरकिनार करने का प्रयास करता है। आज एक किसान का बेटा संवैधानिक पद पर बैठा है। जिसने वकालत छोड़कर देश की सेवा करने के लिए अपना सब कुछ छोड़ दिया। उसे विपक्ष स्वीकार नहीं कर पा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह लोग संविधान बचाने की बात करते हैं, परंतु इनसे बड़ा संविधान विरोधी और कोई नहीं है। जिस तरह से आज विपक्ष व्यवहार कर रहा है उससे पूरा हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश का किसान विपक्ष के आचरण से हैरान व परेशान है। देश की जनता विपक्ष को कभी माफ नहीं करेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement