Haryana News : हैडक्वार्टर से आई कृषि विभाग की टीम, खाद विक्रेताओं पर मारे छापे
अरविंद शर्मा/हप्र
जगाधरी, 27 नवंबर
बुधवार को जगाधरी इलाके के खाद विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा। दरअसल कृषि विभाग के पंचकूला हेडक्वार्टर से आई टीम कई खाद विक्रेताओं के यहां छापेमारी की। टीम के आने की भनक लगते ही कई विक्रेता इधर-उधर हो गए। बताया जाता है कि टीम ने यह कार्रवाई कृषि महानिदेशक के आदेश पर की है। इस दौरान टीम ने जहां खाद के सैंपल लिये, वहीं खाद विक्रेताओं का रिकार्ड भी बारीकी से जांचा।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद पंचकुला कृषि निदेशालय से उप निदेशक कृषि विभाग (पौध संरक्षण) रवींद्र हुड्डा टीम के साथ जगाधरी पहुंचे। यहां पर इन्होंने किसान बीज भंडार पर दस्तक देकर गेंहू व सरसों के दो सैंपल लिए। टीम ने मलिक एजेंसी जगाधरी से टीम ने डीएपी व एनपीके खाद के दो सैंपल लिए। इसके बाद टीम ने विकास एजेंसी का खाद स्टॉक का रिकार्ड जांचा। बताया जाता है कि टीम ने कृषि विभाग के महा निदेशक डा. रवींद्र हुड्डा के निर्देश पर यह कार्रवाई की है। इलाके में टीम की कार्रवाई जारी थी। बताया जाता है कि टीम की यह कार्रवाई कुछ जिलों में नकली खाद की शिकायतें मिलने पर की गई है।
यह बोले अधिकारी : कृषि विभाग यमुनानगर के सहायक पौध संरक्षण अधिकारी डा. सतीश कुमार ने बताया कि टीम द्वारा लिए सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे जाएंगे। उनका कहना है कि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। डा. सतीश ने बताया कि जांच में रिकार्ड ठीक मिला है। लिए गए सैंपलों को यहां से कृषि निदेशालय भेजा जाएगा। उनका कहना था कि भविष्य में औचक निरीक्षण व छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी।