मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : महम में नगरपालिका की जमीन से कब्जा छुड़वाने पहुंचे प्रशासनिक अमले, लोगों ने किया पथराव

05:54 PM Feb 18, 2025 IST
अवैध कब्जा हटाते हुए जेसीबी

रोहतक, 18 फरवरी (हरीश भारद्वाज/हमारे प्रतिनिधि)

Advertisement

Haryana News : जिले के महम कस्बे के गोहाना रोड पर स्थित नगरपालिका की जमीन से कब्जा छुड़वाने पहुंचे प्रशासनिक अमले को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। जमीन पर कब्जा जमाए बैठे लोगों ने नपा कर्मचारियों व पुलिस पर पत्थरबाजी की व महम गोहाना रोड पर जाम लगा दिया।

मामला बिगड़ता देख इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी गई। थाना प्रभारी सत्यपाल पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जाम हटवाना चाहा तो अवैध कब्जाधारियों ने फिर से विरोध किया। उसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई तथा जाम खुलवा दिया। इस दौरान पुलिस विरोध करने वाले कई लोगों को थाने ले गई।

Advertisement

जाम लगा रहे लोगों को हटाते हुए पुलिस।

महम के गोहाना रोड़ से माडल स्कूल के पीछे तक खाली पड़ी नगरपालिका की जमीन पर अवैध कब्जा कर 60-70 लोगों ने प्रशासन से मिली भगत कर अपने घर बना लिए। इतना ही नहीं वहां बिजली के मीटरों सहित पानी के कनेक्शन भी लगवा दिए। नगरपालिका ने अवैध कब्जाधारियों को कई बार नोटिस जारी किए लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं छोड़ा।

नगरपालिका सचिव नवीन नांदल व एमई अशोक हुड्डा ने बताया कि यह करोड़ों रुपए की जमीन है। नपा कर्मचारियों ने कई घरों की चारदीवारी व अवैध निर्माण को गिरा दिया। लोगों ने मामूली विरोध किया था लेकिन उनकी नहीं चली। उन्हें दो दिन में मकान खाली करने का समय दिया गया है।

यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि वे यहां कई सालों से मकान बनाकर बैठे हैं। उनके मकानों की रजिस्ट्री नहीं हैं लेकिन बिजली पानी के कनेक्शन खुद सरकारी विभागों ने दे रखे हैं। थाना प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि कब्जा कार्रवाई छुड़वाने का विरोध करते हुए कुछ लोग रोड़ पर आ बैठे जिन्हें कुछ समय बाद हटा दिया गया।

Advertisement
Tags :
administrative staffDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Khabarharyana newsHindi Newsland occupationlatest newsMehammunicipal landदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार