For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : ‘आदमपुर को उपमंडल, बालसमंद को मिले तहसील का दर्जा’

10:10 AM Dec 19, 2024 IST
haryana news   ‘आदमपुर को उपमंडल  बालसमंद को मिले तहसील का दर्जा’
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को मांग पत्र सौंपते विधायक चंद्रप्रकाश।-हप्र
Advertisement

हिसार, 18 दिसंबर (हप्र)
आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश ने नए जिले, उपमंडल, तहसील और उप-तहसील बनाने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को पत्र सौंपकर मंडी आदमपुर को तहसील से उपमंडल व बालसमंद उप-तहसील को तहसील का दर्जा देने की मांग की है।
चंद्रप्रकाश ने बताया कि मंडी आदमपुर को उपमंडल व बालसमंद को तहसील बनाने से हलकावासियों की कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। हिसार से आदमपुर की दूरी 38 किलोमीटर है और आदमपुर तहसील में 29 गांव आते हैं। यहां से सैकड़ों लोग प्रतिदिन सरकारी कार्यों के लिए हिसार आवागमन करते हैं। इसके अंतिम छोर का गांव चबरवाल है जिसकी उपमंडल हिसार से दूरी 55 किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि आदमपुर तहसील की जनसंख्या लगभग तीन लाख है। इसलिए आदमपुर को उपमंडल बनाने और बालसमंद को तहसील बनाने से जनता को काफी राहत मिलेगी।
विधायक चंद्रप्रकाश ने मांग पत्र के हवाले से बताया कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में बीडीओ व नगर पालिका कार्यालय, पुलिस स्टेशन, 132 केवी सब स्टेशन, कृषि विपणन समिति, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, महिला एवं बाल कल्याण कार्यालय, ब्लॉक कृषि कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, नागरिक अस्पताल, टेलीफोन एक्सचेंज, डाकघर, गैस एजेंसी, 10 पेट्रोल स्टेशन, कई बैंक, तेल, कपास व ग्वारगम के कारखाने सहित कई सरकारी कार्यालय स्थापित हैं। आदमपुर के उपमंडल बनने से इन सभी उपक्रमों में बढ़िया सामंजस्य स्थापित होगा और प्रशासनिक तौर पर काफी सुविधा हो जाएगी।
विधायक चंद्रप्रकाश ने मांग पत्र में लिखा है कि राजस्थान राज्य की सीमा से लगती बालसमंद उप-तहसील के अंतर्गत 19 गांव आते हैं। यह हिसार से 26 किलोमीटर की दूरी पर है। यह जिला हिसार की तीन उप-तहसीलों में से एक है। यहां उप-तहसील कार्यालय, दलहन व तिलहन की अनाज मंडी, पुलिस चौकी, बिजली विभाग कार्यालय, आईटीआई व राजकीय महाविद्यालय सहित कई विभागों के कार्यालय स्थापित हैं। बालसमंद के तहसील बनने से बहुत से प्रशासनिक कार्य एवं अन्य गतिविधियां सुगमता से हो पाएंगी।

Advertisement

धन्यवाद कार्यक्रम कल से

चुनाव में दिए गए सहयोग व समर्पण के लिए आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश 20 दिसंबर से 23 दिसंबर तक धन्यवाद कार्यक्रम शुरू करेंगे। इसके तहत 20 दिसंबर को चूली खुर्द, चूली कलां, चूली बागड़िया, दड़ौली, किशनगढ़ व खारा बरवाला का दौरा कर ग्रामीणों का आभार जताएंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement