Haryana News: हरियाणा में प्रदूषण फैला रही माइनिंग इकाइयों के खिलाफ होगी कार्रवाई
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 13 मार्च
Haryana News: हरियाणा सरकार ने बाढ़डा हलके के रामलवास गांव में एक कंपनी का माइनिंग का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इस गांव के लोगों ने माइनिंग की वजह से प्रदूषण की समस्या को लेकर चुनाव का भी बहिष्कार कर दिया था। ग्रामीणों के विरोध के बाद ही सरकार ने यह कदम उठाया। बाढ़डा हलके में 11 में से वर्तमान में 8 माइनिंग साइट्स चल रही हैं। यहां से भाजपा विधायक उमेद पातूवास ने कहा कि माइनिंग की वजह से प्रदूषण भी फैल रहा है और बीमारियां भी।
खनन एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि माइनिंग से ढाई प्रतिशत पट्टेदार और ढाई प्रतिशत सरकार की ओर से रॉयल्टी दी जाती है। दादरी डीसी को 62 करोड़ रुपये की राशि जमा करवाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद और विधायक अपनी मर्जी से इस पैसे को विकास कार्यों में स्थानीय प्रशासन के माध्यम से खर्च कर सकते हैं।
दादरी में सीटी स्कैन सर्विस
चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में सरकार सीटी स्कैन और एमआरआई सेवा भी देगी। ये दोनों सुविधाएं मरीजों को पीपीपी मोड के तहत उपलब्ध करवाई जाएंगी। यहां से भाजपा विधायक सुनील सतपाल सांगवान के सवाल के लिखित जवाब में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि सीटी स्कैन सेवाओं के लिए एक प्राइवेट फर्म को लेटर ऑफ अवार्ड जारी किया जा चुका है। कार्य आदेश जारी होने के 90 दिनों के भीतर अस्पताल में मशीन स्थापित हो जाएगी। इसी तरह से एमआरआई सेवाआंे के लिए भी जल्द ही टेंडर जारी होंगे।