For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: हरियाणा में प्रदूषण फैला रही माइनिंग इकाइयों के खिलाफ होगी कार्रवाई

01:13 PM Mar 13, 2025 IST
haryana news  हरियाणा में प्रदूषण फैला रही माइनिंग इकाइयों के खिलाफ होगी कार्रवाई
कृष्णलाल पंवार की फाइल फोटो। स्रोत एक्स अकाउंट @KrishanLPanwar
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 13 मार्च

Advertisement

Haryana News: हरियाणा सरकार ने बाढ़डा हलके के रामलवास गांव में एक कंपनी का माइनिंग का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इस गांव के लोगों ने माइनिंग की वजह से प्रदूषण की समस्या को लेकर चुनाव का भी बहिष्कार कर दिया था। ग्रामीणों के विरोध के बाद ही सरकार ने यह कदम उठाया। बाढ़डा हलके में 11 में से वर्तमान में 8 माइनिंग साइट्स चल रही हैं। यहां से भाजपा विधायक उमेद पातूवास ने कहा कि माइनिंग की वजह से प्रदूषण भी फैल रहा है और बीमारियां भी।

खनन एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि माइनिंग से ढाई प्रतिशत पट्टेदार और ढाई प्रतिशत सरकार की ओर से रॉयल्टी दी जाती है। दादरी डीसी को 62 करोड़ रुपये की राशि जमा करवाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद और विधायक अपनी मर्जी से इस पैसे को विकास कार्यों में स्थानीय प्रशासन के माध्यम से खर्च कर सकते हैं।

Advertisement

दादरी में सीटी स्कैन सर्विस

चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में सरकार सीटी स्कैन और एमआरआई सेवा भी देगी। ये दोनों सुविधाएं मरीजों को पीपीपी मोड के तहत उपलब्ध करवाई जाएंगी। यहां से भाजपा विधायक सुनील सतपाल सांगवान के सवाल के लिखित जवाब में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि सीटी स्कैन सेवाओं के लिए एक प्राइवेट फर्म को लेटर ऑफ अवार्ड जारी किया जा चुका है। कार्य आदेश जारी होने के 90 दिनों के भीतर अस्पताल में मशीन स्थापित हो जाएगी। इसी तरह से एमआरआई सेवाआंे के लिए भी जल्द ही टेंडर जारी होंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement