Haryana News : 17 वाहनों पर कार्रवाई, चालकों व मालिकों पर केस
चरखी दादरी, 27 नवंबर (हप्र)
जिले में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर लागू की गई ग्रैप-4 की पाबंदियों की उल्लंघना करने पर पुलिस ने निर्माण सामग्री ले जा रहे 17 वाहनों पर कार्रवाई की है। इन वाहनों के चालकों और मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
गौरतलब है कि चरखी दादरी जिले में वायु प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू की गई थीं, जिनमें माइनिंग और क्रशर गतिविधियों पर प्रतिबंध और निर्माण सामग्री के परिवहन पर रोक थी। बावजूद इसके, कई वाहन निर्माण सामग्री से भरे हुए पाए गए। इस पर नकेल कसते हुए, लोहारू चौक और दिल्ली बाईपास पर नाका लगाकर 17 वाहनों को पकड़ा गया।
माइनिंग अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। अधिकारी ने बताया कि एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए इन पाबंदियों को लागू किया गया था। उन्होंने पुलिस को वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर दिए, जिसके आधार पर वाहनों के मालिकों और चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।