Haryana News : नशीले इंजेक्शन सप्लाई करने का आरोपी काबू
पानीपत, 29 नवंबर (हप्र)
एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने एसपी लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लाई करने वाले आरोपी को बृहस्पतिवार को यूपी के शामली के गांव मुकंदपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मोसिन निवासी मुकंदपुर कैराना शामली यूपी के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज एएसआई राजेंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने बीती 20 अक्तूबर को थाना मॉडल टाउन क्षेत्र में साई मंदिर के पास नाकाबंदी कर एक्टिवा सवार आरोपी चिराग निवासी अर्जुन नगर हाल मुखीजा कॉलानी को 15 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से 15 बुप्रेनॉफिन लिजेसिक नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए थे। पूछताछ में आरोपी ने वह नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन यूपी के शामली के गांव मुकंदपुर निवासी मोसिन से खरीदकर लाना स्वीकारा था। आरोपी चिराग ने बताया था कि वह नशे के इंजेक्शन लगाने का आदी है।