HARYANA NEWS: जहरीला पदार्थ निगलने वाले परिवार के चार सदस्यों की मौत मामले में आरोपी फाइनेंसर गिरफ्तार
असीम यादव/ हप्र, नारनौल, 25 दिसंबर
Haryana News: स्थानीय शहर के गुरुनानकपुरा मोहल्ले में सूदखोरों से परेशान होकर जहर खाकर जाने देने वाले परिवार के चार सदस्यों की मौत के मामले में आरोपी फ़ाइनेंसर सोमवीर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी को पुलिस अदालत से रिमांड पर लेगी। इसके बाद आत्महत्या करने के कारणों का भी पता चल सकता है। वही इस मामले में दूसरा आरोपी पुलिस कर्मी का बेटा अभी फरार है। मृतक आशीष ग्रोवर के साले की शिकायत पर अटेली पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
गौरतलब है कि रविवार शाम को अपनी थार गाड़ी में सवार होकर आशीष व उनकी पत्नी रूपेंद्र कौर, बेटा गगनदीप और शानदीप नीरपुर फ्लाई ओवर के आगे तुर्कियावास मोड़ के पास पहुंचे। जहां चारों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया।
बताया जा रहा है कि जहरीला पदार्थ खाने के बाद राहगीरों ने उनकी हालात देखी और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उन्हें अटेली अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों रूपेंद्र कौर व शानदीप को मृत घोषित कर दिया।
वहीं आशीष व गगनदीप को नारनौल के नागरिक अस्पताल में भेज दिया। जहां से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। इस दौरान आशीष ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं गगनदीप ने भी मंगलवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सुसाइड से पहले मृतका रूपेंद्र कौर ने आने सोशल मीडिया एकाउंट और रिश्तेदारों के पास एक सुसाइड नोट भी भेजा गया था।
सुसाइड नोट में यह लिखा
मैं रूपेंद्र कौर, आशीष ग्रोवर, गगनदीप और शानदीप जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं। मैंने जरूरत के लिए पैसा उधार लिए थे, हमारे पैसे जनवरी में आने हैं। लेकिन ये लोग हमें तब तक का टाइम नहीं दे रहे हैं। इसलिए हम लोग आत्महत्या कर रहे हैं। हमारी मौत के लिए सोमवीर और अक्षय जिम्मेदार है। इसमें एक युवक रेवाड़ी के निजी अस्पताल में कार्य करता है, जबकि दूसरे युवक का पिता पुलिस में है। सुसाइड नोट में यह भी कहा गया है कि हमसे 60 हजार रुपये के बदले 15 लाख रुपये मांग रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मृतक आशीष ग्रोवर के साले की शिकायत पर अटेली पुलिस ने दो नामजद लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
इस बारे में इस मामले के आईओ बाबूलाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सोमवीर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी अक्षय की तलाश की जा रही है।