मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News: अभय सिंह चौटाला बोले- बारिश व आंधी से फसलों को हुआ नुकसान, मुआवजा दे सरकार

01:22 PM Apr 19, 2025 IST
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला।

फतेहाबाद, 19 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

Haryana News: इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि शुक्रवार को आई धूल भारी आंधी और बारिश से पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल,जींद, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, भिवानी, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में किसानों की लाखों टन फसल ख़राब हो गई है। उन्होंने किसानों को मुआवजा देने की मांग की।

उन्होंने कहा कि किसानों का 30 लाख टन से अधिक गेहूं इन जिलों की मंडियों में मंडियों में रखा है जिसका अभी तक उठान नहीं हुआ है। वहीं गेहूं की फसल में आग लगने से हिसार में लगभग दर्जन भर एकड़, सिरसा में करीब 400 एकड़, कैथल में करीब 135 एकड़, कुरुक्षेत्र में करीब 170 एकड़ और झज्जर में लगभग 200 एकड़ मिला के लगभग 1000 से ज्यादा एकड़ में फसल पूरी तरह से जल गई।

Advertisement

चौटाला ने कहा कि बारिश, तूफान और आग लगने से अन्नदाता पे चौतरफा मार पड़ी है। जहां आग लगने से फसल जल के राख ही गई वहीं धूल भारी अंधी और बारिश से खेतों में खड़ी फसल बिछ गई और मंडियों में उठान न होने के कारण खुले में पड़ी फसल पूरी तरह से भीग गई।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जब हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए किसानों को उसकी फसल के साथ साथ 61 हज़ार रुपये मुआवजे के तौर पर दे सकती है तो अब हजारों एकड़ फसल बर्बाद होने के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए सरकार तुरंत विशेष गिरदावरी करवा के किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसल का 61 हज़ार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे। अगर मुआवजा देने में देरी की तो इनेलो किसानों के पक्ष में खड़ी होके सड़कों पे उनकी लड़ाई लड़ेगी।

Advertisement
Tags :
Abhay Chautalacrop compensationharyana newsHaryana WeatherHindi Newsअभय चौटालाफसल मुआवजाहरियाणा मौसमहरियाणा समाचारहिंदी समाचार