मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News: झज्जर में पांव फिसलने से वाटर टैंक में गिरा सात बर्षीय बच्चा, मौत

12:03 PM Feb 08, 2025 IST
जांच के लिए पहुंचे पुलिसकर्मी। हप्र

प्रथम शर्मा/हप्र, 8 फरवरी, झज्जर

Advertisement

Haryana News: झज्जर के गांव पालड़ा में एक सात वर्षीय मासूम की गांव के ही वॉटर टैंक में डूबने से मौत हो गई। मृतक  देवांश पुत्र जयप्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भेजा गया है।

घटना सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकाला। मासूम के शव का पोस्टमार्टम कराने आए पुलिस के जांच अधिकारी जापान सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव पलडा में एक मासूम की गांव की ही वाटर डिग्गी में डूबने से मौत हो गई।

Advertisement

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की छानबीन की और मृतक के शव को वॉटर टैंक से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया।

उन्होंने बताया कि परिजनों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार देवांश वाटर डिग्गी के साथ लगते ही स्टेडियम में खेलने गया था और बाद में वह हाथ मुंह धोने के लिए साथ लगती वाटर डिग्गी में चला गया।

इस दौरान ही उसकी पांव फिसलने से गांव की डिग्गी में डूबने के कारण मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

Advertisement
Tags :
Child Drownedharyana newsHindi NewsJhajjar Newsझज्जर समाचारबच्चा डूबाहरियाणा समाचारहिंदी समाचार