For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: कलायत के गांव सजुमा में सिर व चेहरे पर ईंटों से वार कर मजदूर की हत्या

01:22 PM May 16, 2025 IST
haryana news  कलायत के गांव सजुमा में सिर व चेहरे पर ईंटों से वार कर मजदूर की हत्या
मौके पर पहुंची पुलिस। निस
Advertisement

मदन सिंह परमार/निस, कलायत, 16 मई

Advertisement

Haryana News: कलायत पुलिस स्टेशन के अधीन आने वाले गांव सजुमा में सिर व चेहरे पर ईंटों से कई बार वार कर करीब 32 वर्षीय मजदूर की हत्या कर दी गई। ग्रामीणों द्वारा 112 पर डायल किए जाने पर थाना प्रभारी जय भगवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से पूछताछ करने उपरांत शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मृतक राजपाल उर्फ काला के चचेरे भाई कर्मचंद ने बताया कि राजपाल पुत्र स्व. बचना की शादी नहीं हुई थी और वह अपनी विधवा माता के साथ रहकर गांव में ही दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता था। राजपाल कल बृहस्पतिवार से ही गायब था और रात को भी वह घर नहीं आया। सुबह करीब साढ़े 5 बजे पड़ोसियों से सूचना मिली कि राजपाल का शव गांव सजुमा के अड्डे के पास पड़ा है। उसके चेहरे व सिर पर चोटों के गहरे निशान थे।

Advertisement

कर्मचंद ने बताया कि उन्होंने गांव के ही दो लोगों पर शक है जिनका नाम पुलिस को बता दिया गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की। भाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि सुचना मिलते ही वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया व मामला दर्ज कर गहनता से आगामी कार्यवाई की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement