मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : इंडेन गैस के टैंकर में छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब की भारी खेप, हरियाणा पुलिस ने किया भंडाफोड़

05:01 PM Feb 23, 2025 IST
नरवाना : इंडेन गैस के टैंकर में छिपाकर झारखंड़ के रांची में ले जाने वाली शराब की भारी खेप के साथ सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम द्वारा काबू आरोपी

नरवाना, 23 फरवरी (नरेन्द्र जेठी)

Advertisement

Haryana News : सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में व डीएसपी नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने शराब तस्करों पर बड़ी कारवाई करते हुए डूमरखां गांव के नजदीक से शराब से भरे टैंकर सहित एक शराब तस्कर को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

आरोपी गैस टैंकर की आड़ में शराब की भारी खेप छिपाकर ले जा रहा था। पकड़े गए आरोपी की पहचान बांका राम पुत्र रामा राम वासी भादरेस जिला बाडमेर (राजस्थान) के रूप में हुई है। सीआईए नरवाना की एक टीम एचसी रणधीर सिंह के नेतृत्व में पेट्रोलिंग डयूटी पर डूमरखां गांव के बस अड्डा पर मौजूद थे कि तभी सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि बांका राम वासी भादरेस, बाडमेर जो पंजाब से सस्ते रेटों पर शराब लाकर झारखंड़ में शराब तस्करी का धंधा करता है।

Advertisement

आज गैस टैंकर नंबर आरजे01जीए7040 में भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर जींद होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी के रास्ते राजस्थान की तरफ जाएगा। अगर डूमरखां गांव के नजदीक नरवाना जींद रोड़ पर नाकाबंदी की जाए तो आरोपी भारी मात्रा में शराब सहित काबू आ सकता है। सीआईए टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को मुखबरी बारे अवगत करवाया और शिव मंदिर डूमरखां के नजदीक नाकाबंदी शुरू की।

थोड़ी देर बाद एक गैस टैंकर नरवाना रोड़ की तरफ से आता दिखाई दिया। सीआईए टीम ने कंटेनर को रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने कंटेनर नाकाबंदी से पहले रोककर भागने की कोशिश की लेकिन मुस्तैद सीआईए टीम ने आरोपी को थोड़ी ही दूरी पर काबू कर लिया। सीआईए टीम ने कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई मिली।

चैक करने पर कैंटर से कुल 960 पेटियां अंग्रेजी शराब मार्का इम्पीरियल ब्लू जिनमें 140 पेटियां पव्वे कुल 6720 पव्वे, 500 पेटी अध्धे कुल 12000 अध्धे व 320 पेटी बोतल कुल 3840 बोतलें अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू बरामद हुई। पकड़ी गई शराब को पंजाब से तस्करी करके राजस्थान के रास्ते झारखंड के रांची शहर में ले जाया जा रहा था, जिसे आगे बिहार एरिया में सप्लाई की जानी थी। मगर, सीआईए टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कारवाई करते हुए आरोपियों के मंसूबे फेल कर दिए हैं।

शराब तस्करी से जुड़े नेटवर्क के बारे में पता लगाने के लिए आरोपी को आज पेश अदालत करके पुलिस हिरासत रिमांड़ पर लिया जाएगा। रिमांड़ के दौरान शराब तस्करी से जुड़े तस्करों का पर्दाफाश किया जाएगा। पकड़ी गई शराब की कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 58 धारा 61/4/20 एक्साइज एक्ट, 318(4), 238 अीएनएस थाना सदर नरवाना दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Khabarharyana newsHindi NewsIllegal liquorlatest newsNarwana policeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार