Haryana news : स्मार्ट मीटरों, ट्यूबवैल कनेक्शन न मिलने के विरोध में हिसार रवाना हुआ किसानों का जत्था
भिवानी, 18 दिसंबर (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी के सैकड़ों कार्यकर्ता स्मार्ट मीटरों का विरोध करने तथा हजारों किसानों को बकाया पड़े ट्यूबवैलों को कनेक्शन दिलवाने हेतु हिसार स्थित विद्युत निगम के एमडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे। किसानों का नेतृत्व किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल तथा जिला सचिव मास्टर जगरोशन कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार बिजली महकमों का निजीकरण कर रही हैं, परिणामस्वरूप जनता व किसानों को महंगी बिजली मिलेगी तथा पूंजीपति अत्याधिक मुनाफा कमाएंगे। इसी नीति के तहत ये सरकारें प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की कोशिश कर रही हैं। किसान व आम जनता सरकार की इस एकतरफा कार्रवाई का विरोध करेंगे और पूंजीपतियों व कारपोरेट की साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि हजारों किसानों ने ट्यूबवैल कनेक्शन लेने के लिए लाखों रुपये विद्युत निगम में कई वर्षों से जमा करवा रखे हैं, फिर भी फसलों की सिंचाई के लिए उन्हें बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहे हैं। भिवानी से जत्था रवाना करते हुए किसान सभा के जिला उपप्रधान कामरेड ओम प्रकाश ने कहा कि भाजपा की राज्य व केन्द्र सरकार किसानों की मांगों व समस्याओं की अनदेखी कर रही है। शम्भू व खनौरी बाॅर्डर पर किसान फरवरी 2024 से धरने पर बैठे हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसान की मांगों के लिए पिछले 23 दिन से आमरण अनशन पर हैं, परंतु सरकार किसानों को पैदल भी दिल्ली नहीं जाने दे रही है।