Haryana News: स्कूल प्ले ग्राउंड में चार वर्षीय बच्ची के गले में फंसा झूले का फंदा, मौत
02:33 PM Feb 18, 2025 IST
Advertisement
फतेहाबाद, 18 फरवरी (हप्र)
Advertisement
Haryana News: फतेहाबाद के गांव ढाणी टाली वाली में मंगलवार सुबह स्कूल के प्ले ग्राउंड में खेल रही 4 वर्षीय बच्ची के गले में झूले का फंदा फंस गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
यूपी निवासी कमाल अहमद फतेहाबाद के गांव टाहली वाली ढाणी में रहता है और मेहनत मजदूरी करता है। उसके चार बच्चे हैं जिनमें से 4 वर्ष की बच्ची आसमीन आज सुबह गांव के सरकारी स्कूल में गई थी और वह प्ले ग्राउंड में खेल रही थी।
Advertisement
बताया जा रहा है कि बच्ची प्ले ग्राउंड में खेलते हुए वहां लगे झूले पर झूला झूल रही थी कि अचानक रस्सी उसके गले में फंस गई और रस्सी का फंदा लगने से उसकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे लोगों ने परिजनों को बताया, इसके बाद उसे नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Advertisement