मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : 71.15 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, 16 आरोपी काबू

04:41 AM Dec 19, 2024 IST

गुरुग्राम, 18 दिसंबर (हप्र)
गुरुग्राम पुलिस ने देशभर से ठगी की वारदातों में 16 आरोपियों को काबू करके 71.15 करोड़ रुपये की ठगी की वारदातों का पटाक्षेप किया है। पुलिस ने ठगी की 6103 शिकायतों को सुलझाया। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि आरोपी इन्वेस्टमेंट के नाम पर तथा लोगों को फेडेक्स (फर्जी अधिकारी बनकर) के माध्यम से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में गुरुग्राम के साइबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा 16 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ के बाद साइबर ठगी की वारदातों का परत दर परत खुलासा होता गया। ठगी की वारदातों में आरोपी दीपांशु व चांद शाह को एक नाबालिग साथी सहित थाना साइबर अपराध पूर्व की पुलिस टीम ने काबू किया। आरोपी धीरज जोशी, प्रणव, आशीष, साहिल, कमलेश शर्मा, वासुदेव उर्फ वासु शर्मा, छोगाराम व गुलाब सिंह को भी साइबर पूर्व थाना की टीम ने गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा रोहतास सैनी, कार्तिक सैनी, विनोद कुमार, सोनू कुमार व दुर्गेश भी साइबर ठगी में पकड़े गए हैं।

Advertisement

बरामद माेबाइल फोनों की करायी जांच

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद सात मोबाइल फोन का इंडियन साइबर क्राइम को-आॅर्डिनेशन सेंटर से डाटा का अवलोकन कराया। आरोपियों के विरुद्ध देशभर में लगभग 71 करोड़ 15 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में 6103 शिकायतें और 253 केस दर्ज हैं। इन केसों में 13 केस हरियाणा में दर्ज हैं। गुरुग्राम में थाना साइबर अपराध पूर्व में तीन केस दर्ज हैं।

Advertisement
Advertisement