मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : रेहड़ी वाले के घर से 61.43 लाख बरामद

07:47 AM Feb 01, 2025 IST
होडल में हुकम सिंह के घर से बरामद राशि ले जाती टीम। - निस।

होडल, 31 जनवरी (निस)
एसीबी की टीम ने करोड़ों के घोटाले के आरोपी होडल के सतपाल की निशानदेही पर 61 लाख 43 हजार 150 रुपए की राशि शुक्रवार दोपहर से चली 4 घंटे की कार्रवाई के बाद होडल कच्चा तालाब के समीप स्थित बघेल मोहल्ला से दोस्त हुकम बघेल के घर से बरामद की। एसीबी फरीदाबाद ने 24 जनवरी को कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग चंडीगढ़ से प्राप्त शिकायत पर राकेश, लिपिक कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हसनपुर व विवादित फर्म मैसर्ज दीपक, मेनपावर सर्विस व अन्य नामालूम अधिकारी/कर्मचारी कार्यालय बीडीपीओ हसनपुर, कार्यालय डीडीपीओ, पलवल तथा कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग हरियाणा व अन्य प्राइवेट व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा न. 5 दर्ज किया था। आरोपी राकेश निवासी गांव जटोली को एसीबी ने 25 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी सतपाल निवासी होडल को 27 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इसके टीम ने होडल स्थित उसके घर की तलाशी ली, जिसमें टीम को कुछ बरामद नहीं हुआ था। सतपाल ने रिमांड में बताया कि उसने हुकम बघेल के घर में रुपयों से भरा थैला छुपा रखा है। इंस्पेक्टर भगत सिंह ने बताया किकरीब 61 लाख 43 हजार 150 रुपए बरामद हुए। ये रुपए सतपाल ने कब पहुंचाए थे, इस बारे सतपाल से पूछताछ की जाएगी।

Advertisement

Advertisement