Haryana News : अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के 4803 फार्म रिजेक्ट
हिसार, 18 दिसंबर (हप्र)
अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा ने बुधवार को जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक लेकर बैंकर्स को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान बैंक अधिकारियों ने उनको जानकारीदी कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिले में विभिन्न बैंकों में 8883 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 3984 आवेदकों का लोन स्वीकृत किया गया, जिनमें से 3865 को ऋण भी वितरित किया गया। इसके अलावा ऋण की निर्धारित शर्तों के पूरा न करने के चलते 4803 आवेदनों को बैंकों द्वारा रिजेक्ट किया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि योजना) के तहत जिले में विभिन्न बैंकों में 18 हजार 208 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 15 हजार 188 आवेदनों को स्वीकृत किया गया।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत एक अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 तक जिले में 13 हजार 264 लोगों को 195.50 करोड़ रुपये का लोन दिया गया। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 5 लाख 33 हजार 61 लोगों के खाते बैंक से लिंक किए गए। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत जिले में 9 लाख 67 हजार 748 आवेदनों का पंजीकरण किया गया।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 11 दिसंबर 2024 तक बैंकों में 2211 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 679 आवेदकों का लोन स्वीकृत किया गया तथा निर्धारित शर्तों के पूरा न होने पर 1304 आवेदनों को रिजेक्ट किया गया। इसी प्रकार 30 दिसंबर 2024 तक हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के 255 मामलों से 92 मामलों को मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें 73 मामलों का वितरण किया जा चुका है तथा 95 मामले बैंक के पास वितरण के लिए लंबित हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 11 दिसंबर 2024 तक 377 मामलों में 1101.69 लाख करोड़ रुपये की राशि के 163 आवेदन स्वीकृत किए गए।
इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ मंजीत सिंह, नाबार्ड के क्लस्टर हेड रॉबिन सिंह, हिसार एलडीएम विनोद कुमार, सहायक सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी नरेन्द्र सोनी सहित विभिन्न सरकारी बैंकों के प्रतिनिधि तथा डीसीओज उपस्थित रहे।