Haryana News : देवरड़ की 4 खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड
जींद (जुलाना) (हप्र)
जुलाना क्षेत्र के देवरड़ गांव की चार खिलाड़ियों ने 68 वीं नेशनल स्कूल गेम्स चैंपियनशिप में अंडर 14 में कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। रविवार को गांव में पहुंचने पर विजेता खिलाड़ियों का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। खिलाड़ियों को जुलाना कस्बे से गांव तक जुलूस और ढोल नगाड़ों के साथ गांव में लाया गया। महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित 68 वीं नेशनल स्कूल गेम्स चैंपियनशिप में अंडर 14 में कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड पदक जीतने वाली देवरड़ गांव की खिलाड़ी रामभतेरी, अंतिम, खुशी व सिमरन हैं। इन चारों ने अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। रामभतेरी के नेतृत्व में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र को मात दी। चारों खिलाड़ी किसान परिवार से हैं। चारों के पिता खेती बाड़ी करके अपने परिवार का पेट पालते हैं। बेटियों के मेडल जीतने से गांव ही नही बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। काबिले जिक्र है कि देवरड़ गांव में कोई खेल स्टेडियम नहीं है। इसके बावजूद विजेता खिलाडिय़ों ने गांव के गोगा मंदिर में अभ्यास करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि सोनू ने कहा कि गांव में स्टेडियम होना चाहिए ताकि खिलाड़ियों को खेल का माहौल मिल सके और गांव के खिलाड़ी अन्य प्रतियागिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। ग्राम पंचायत इस संबंध में उच्चाधिकारियों से मिलकर स्टेडियम की मांग करेगी।